scriptलूटपाट और 2 चोरी में शामिल 2 आदतन बदमाश गिरफ्तार…चोरी के चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स और अन्य कीमती सामान बरामद | 2 criminals involved in theft arrested | Patrika News
रायगढ़

लूटपाट और 2 चोरी में शामिल 2 आदतन बदमाश गिरफ्तार…चोरी के चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स और अन्य कीमती सामान बरामद

Chhattisgarh Crime: बीते दिनों जूटमिल शराब भट्टी के सामने से प्लेजर और नगद लूटपाट करने के मामले में क्षेत्र के दो आदतन बदमाश संजय भट्ट और प्रेम सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से आरोपियों से पूछताछ में जूटमिल के वार्ड क्रमांक 38 के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी और एक मकान से सोने, चांदी के जेवरात, बर्तन, मोबाइल की चोरी का खुलासा हुआ है।

रायगढ़Feb 15, 2024 / 05:39 pm

Shrishti Singh

लूटपाट और 2 चोरी में शामिल 2 आदतन बदमाश गिरफ्तार…चोरी के चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स और अन्य कीमती सामान बरामद

लूटपाट और 2 चोरी में शामिल 2 आदतन बदमाश गिरफ्तार…चोरी के चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स और अन्य कीमती सामान बरामद

CG Crime: बीते दिनों जूटमिल शराब भट्टी के सामने से प्लेजर और नगद लूटपाट करने के मामले में क्षेत्र के दो आदतन बदमाश संजय भट्ट और प्रेम सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से आरोपियों से पूछताछ में जूटमिल के वार्ड क्रमांक 38 के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी और एक मकान से सोने, चांदी के जेवरात, बर्तन, मोबाइल की चोरी का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें

Garbage: कहां हैं आयुक्त और महापौर, शहर में फैली है गंदगी बदबू से शहरवासी परेशान, बीमारी फैलने का खतरा

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 3 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के पास रहने वाले रामकुमार खैरवार (41 साल) ने 2 फरवरी की शाम जूटमिल शराब भट्टी के पास से उसकी प्लेजर और 15 सौ रुपए को संजय भट्ट, प्रेम सारथी व उनका एक साथी लूटपाट कर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जूटमिल पुलिस ने संजय भट्ट, प्रेम सारथी व एक अन्य पर लूट का अपराध दर्ज किया। घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार थे। पुलिस मामले की पतासाजी कर रही थी।
इस बीच मुखबिर सूचना पर फरार दो आरोपी संजय भट्ट और प्रेम सारथी को पुलिस टीम छापामार कर हिरासत में लिया, जो अपने साथी बिट्टू चौहान के साथ मिलकर जूटमिल शराब भट्टी के पास से लूटपाट करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी हुई प्लेजर सीजी 13 पी-4198 व शेष रकम 440 बरामद किया।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी गर्मी की एंट्री, मौसम विभाग ने की नई भविष्वाणी…देखिए ताजा Update

दोनों आरोपी संजय भट्ट पिता बादल भट्ट उम्र 24 साल निवासी बजरंग पारा निगम कॉलोनी ब्लॉक आई क्वार्टर नंबर 26 थाना जूटमिल व प्रेम सारथी पिता बूटू राम सारथी उम्र 19 साल निवासी जूटमिल सामने गली हाल मुकाम धनागर कठररी बस्ती थाना कोतरारोड़ से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर आरोपी संजय भट्ट ने पिछले साल मार्च महीने में शासकीय उचित मूल्य दुकान से 3 कट्ठा शक्कर, तराजू और एक पंखा की चोरी करना बताया। आरोपी संजय भट्ट से चोरी की करीब 15-20 किलो शक्कर, एक पंखा, तराजू और सरकारी जूट बोरी जब्त की गई है।

Hindi News / Raigarh / लूटपाट और 2 चोरी में शामिल 2 आदतन बदमाश गिरफ्तार…चोरी के चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स और अन्य कीमती सामान बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो