रायबरेली. राजनीति में सत्ता पाने के लिए खरीद फरोख्त अब आम बात हो गई है।खास तौर पर जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख के चुनावों में सत्ता हथियाने के लिए पैसों का जमकर उपयोग किया जाता है।ऐसे ही एक मामले की पोल रायबरेली में कांग्रेस के वर्तमान बागी एवं भाजपा के गुड़गान करने वाले विधायक ने उस समय खोल कर रख दी जब वो अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में लोगो को संबोधित कर रहे थे और पिछली बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए किस तरह सदस्यों को खरीदा गया था।
विधायक राकेश सिंह का वीडियो हुआ वायरल दरअसल रायबरेली के हरचंदपुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित एमएलए राकेश सिंह प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी के गुणगान करने लगे।उनका सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस समय जिले में।चर्चा का विषय बना हुआ है।उस विडीओ में विधायक जी लोगो को बता रहे है कि जिन जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष चुनने के लिए पैसा लिया उनके क्षेत्र में विकास नही किया गया।अगर ये क्षेत्र भी उनका विधानसभा न होता तो यंहा भी विकास न होता।उनके भाई मौजूदा एमएलसी व विकाशखण्ड से प्रमुख उनका ही आदमी है इसलिए यंहा विकास मजबूरी में कराया गया।