रायबरेली

यूपी की योगी सरकार ने घटना के कुछ ही घण्टों बाद जनता को दे दी यह बड़ी आर्थिक मदद, लोंगो ने कहा ऐसा हो प्रदेश का मुख्यमंत्री

यूपी की योगी सरकार ने घटना के कुछ ही घण्टों बाद जनता को दे दी यह बड़ी आर्थिक मदद, लोंगो ने कहा ऐसा हो प्रदेश का मुख्यमंत्री

रायबरेलीJul 23, 2019 / 10:39 pm

Madhav Singh

यूपी की योगी सरकार ने घटना के कुछ ही घण्टों बाद जनता को दे दी यह बड़ी आर्थिक मदद, लोंगो ने कहा ऐसा हो प्रदेश का मुख्यमंत्री

रायबरेली . आकाशीय बिजली के गिरने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें पांच अन्य लोग झुलस गये थे। इस तरह की घटना पूरे उत्तर प्रदेश में कई जिलों में घटित हुई थी। जिसे यूपी सरकार ने दैवी आपदा राहत के तहत मृतकों को आर्थिक मदद के लिये चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की । इस पर रायबरेली के प्रभारी मंत्री ने मृतकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और चार -चार लाख की आर्थिक मदद की स्वीकृत पत्र सौंपा ।
यूपी की योगी सरकार ने घटना के कुछ ही घण्टों बाद जनता को दे दी यह बड़ी आर्थिक मदद, लोंगो ने कहा ऐसा हो प्रदेश का मुख्यमंत्री

 

रविवार की दोपहर गिरी बिजली से सातनपुर गांव निवासी विनीता सिंह 13 वर्षीय तथा पूरे चिरई मजरे सैंबसी निवासी बुधाना 50 वर्ष की मौत हो गई थी । जबकि पांच अन्य लोग झुलस गए थे। रायबरेली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह सूचना शासन को भेजी थी। शासन की सूचना पर प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी डीएम नेहा शर्मा डीएम जीत लाल सैनी सहित मृतकों के घर पहुंचे । सातनपुर गांव में प्रभारी मंत्री ने मृतिका विनीता के पिता राम हर्ष को दैवी आपदा के तहत मिलने वाले चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत पत्र दिया। इसके बाद मंत्री पूरे चिरई मजरे सैंमसी गांव पहुंचा । जहां मृतका बुधाना के परिवार से मुलाकात की और मृतका के पति लक्ष्मीशंकर को प्रभारी मंत्री ने चार लाख का स्वीकृत पत्र प्रदान कर परिवार से कहा आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो प्रशासन से बताये और सरकार आपके साथ खड़ी है। साथ ही जो लोग बिजली से झुलस गये है उनको उपचार में पूरी मदद की जायेगी जो भी संभव सहायता हो सकेगी वह पूरी की जायेगी। प्रभारी मंत्री गोपाल नन्दी ने झुलसे लोगों से जिला अस्पताल में जाकर मुलाकात की ।

Hindi News / Raebareli / यूपी की योगी सरकार ने घटना के कुछ ही घण्टों बाद जनता को दे दी यह बड़ी आर्थिक मदद, लोंगो ने कहा ऐसा हो प्रदेश का मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.