जिले में अन्य प्रदेशों शहरों से आने वालों की चिकित्सालय की टीमों के द्वारा हो रही है जांच रायबरेली जिला अस्पताल में कोरोनावायरस को लेकर पूरे इंतजाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर रखें। अलग वार्ड बना रखे हैं एंबुलेंस तैयार हैं साथ ही मेडिकल के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए जिले के हर थाने में फोर्स तैनात हैं जब भी कोई मामला संदिग्ध पाया जाता है पुलिस उस मेडिकल टीम के साथ रवाना होती है और गांव में संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाता है, उसका चेकअप करके अगर यहां पर कुछ उसको फायदा मिलता है तो ठीक है नहीं तो इसको दिल्ली या लखनऊ भेज दिया जाता है ।रायबरेली में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर आ रहा है। सरकार के बसों को चलाने पर शनिवार से कुछ लोगों को बस के द्वारा उनके जिलों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही रायबरेली जिला प्रशासन पूरी तरह से जिले के बॉर्डर पर मुस्तैद है जिलाधिकारी ने सभी जिले के एसडीएम को जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने सभी थानों को सूचना दी है कि अपने-अपने थाने में सभी जानकारियां एकत्र कर मुख्यालय दें ।रायबरेली में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए मेडिकल चेकअप के लिए जिले के हर एक बॉर्डर पर मेडिकल टीमें लगी हुई है साथ ही पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है आने जाने वाले वाहनों से लोगों की मेडिकल चेकअप हो रहा है इसके बाद जिले में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग चोरी छिपे अलग-अलग गांव की गलियों से बॉडर क्रश कर रहे हैं वह अपने गांव पैदल पहुंच रहे हैं ज्यादातर दिल्ली मुंबई गुजरात से आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के लखनऊ इलाहाबाद कानपुर आगरा बनारस से भी दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा अपने गांव पहुंचने की कोशिश कर रहा है ।
जिला अस्पताल में अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाये गए रायबरेली जिला अस्पताल में अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बना रखे हैं साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को सूचना दे दी गई है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना अपने थाने व एसडीएम या चौकी पर तुरंत दें जिससे उसका चेकअप हो सके और गांव के लोगों को इस बीमारी से दूर रखा जा सके । रायबरेली जिला अधिकारी ने लगातार जिले में सभी अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार एसडीएम सीओ और सभी थानाध्यक्षों को निर्देश भी दे रही हैं कि किसी तरह कोई भी मामला हो या किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो अब सरकार ने सरकार के आदेश से जिले में फल सब्जियां दूध राशन गाड़ियों से गांव गली शहर सब में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
आने वाले बाहर से कितने उम्र के लोग रायबरेली में आने वाले बाहर से लोगों की ज्यादातर उम्र 16 से 30 साल तक ज्यादा है इसके बाद 30 के ऊपर 50 साल के लोगों की संख्या बहुत ही कम है।
रायबरेली जिला चिकित्सालय के सीएमएस एनके श्रीवास्तव का बयान रायबरेली में जिला चिकित्सा के सीएमएस एनके श्रीवास्तव का कहना है कि जिले के प्रत्येक जगह पर हमारी टीम में मौजूद हैं और बिना चेकिंग के कोई भी अंदर प्रवेश नहीं कर रहा है साथ ही कोई भी जिले में अभी तक संक्रमित नहीं है जिसको संक्रमित होने के लक्षण मिले भी थे उसकी जांच करने के बाद उसे घर वापस भेज दिया गया था ,क्योंकि वह कोई उसके में कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।