रायबरेली

यूपी उपचुनाव 2024 के सियासी समर में कूदी कांग्रेस, राहुल गांधी को लेकर क्या बोले प्रमोद तिवारी?

Pramod Tiwari Statement: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीख बदलने पर चल रहे सियासी समर में अब कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के रायबरेली दौरे और उपचुनाव पर अपनी बात रखी है।

रायबरेलीNov 05, 2024 / 12:52 pm

Vishnu Bajpai

Pramod Tiwari Statement: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे और कई सीटों पर चुनाव की तारीखों में हुए बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी। लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष एवं यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर किए गए सवाल पर प्रमोद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी संसद सदस्य भी हैं और संसद सदस्य के रूप में वह हमेशा जागरूक रहते हैं। ऐसे में वहां पर ‘दिशा’ की बैठक है और वह इस बैठक में सम्मिलित होंगे। उनका पूरा प्रयास रहता है कि वह अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए, उसके विकास की बात कर सकें।
यह भी पढ़ें

डीजीपी की नई नियमावली को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, भाजपा ने किया पलटवार

यूपी उपचुनाव 2024 को लेकर क्या बोले प्रमोद तिवारी?

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों पर हुए बदलाव को लेकर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब बुरा वक्त आता है तो लगता है कि हट जाए, और नहीं हटे तो कम से कम टल जाए। ऐसे में ये भाजपा का बुरा वक्त है। प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि जहां-जहां पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पर भाजपा हार रही है। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हार को टालने के लिए चुनाव की तारीखों में बदलाव करने का आरोप लगाया।

यूपी का डीजीपी तय करने के फैसले पर बेबाकी से रखी राय

राज्य सरकार द्वारा डीजीपी तय करने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इनके पास हर काम अस्थायी है। चुनाव के बाद बहुत सी चीजें तय हो गई। उन्होंने कहा कि इस फैसले को चुनाव के बीच में घोषित करने की क्या जरूरत थी? ये फैसला उनकी कमजोरी को दर्शाता है और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की चल नहीं रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी उपचुनाव की बदली हुई तारीखों पर सपा सांसद ने दी प्रतिक्रिया, बोले- सपा की जीत से डर गए

कनाडा में हिन्दुओं पर हुए हमले को बताया मोदी सरकार की विफलता

कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार की बड़ी विफलता बताई। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदू लोग दशहरा और दुर्गा पूजा नहीं मना पाए, कनाडा में हिंदुओं का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो मंदिरों में थे। अमेरिका और ब्रिटेन में भी यही हुआ। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को अपने देश के लोगों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि वो सुरक्षित महसूस कर सकें।

Hindi News / Raebareli / यूपी उपचुनाव 2024 के सियासी समर में कूदी कांग्रेस, राहुल गांधी को लेकर क्या बोले प्रमोद तिवारी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.