डीपीआरओ उपेंद्र राज के अनुसार, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने उन्हें पत्र लिखा जिसमें पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों के साथ-साथ प्रधानों की भी जिम्मेदारी तय किए जाने की शर्तों का जिक्र शामिल है। अगर कोई प्रधान पराली जलाने के तथ्य छुपाने की कोशिश करता है तो उसके वित्तीय अधिकार सीज करने के साथ अगर उसके पास शस्त्र है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
सभी प्रधानों को अल्टीमेटम डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सभी प्रधानों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने प्रधानों और लेखपालों को निर्देश दिया कि किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करें। उन्हें पराली जलाने के नुकसान के बारे में बताएं। इसके साथ ही डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिए कि वह किसानों को जागरूक करें कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है और मिट्टी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि पराली जलाने के मामले में अगर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कहीं पर भी यह तथ्य सामने आए कि पराली जलाने में किसान और प्रधान शामिल है तो ऐसे में प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए जाएंगे और पंचायत चुनाव लड़ने के लिए नो ड्यूज और चरित्र प्रमाण पत्र जारी नही किया जाएगा। अगर पूर्व में हैसियत प्रमाण पत्र जारी है तो उसे भी निरस्त कर दिया जाएगा।