रायबरेली

पहली बार पीएम मोदी का टूटा सब्र, रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कुछ ऐसा कि मंच से कहनी पड़ गई यह बात

पीएम मोदी रविवार को रायबरेली दौरे पर थे जहां उन्होंने 900वां रेल कोच उद्धाटन किया, इसके अलावा करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

रायबरेलीDec 16, 2018 / 03:54 pm

Abhishek Gupta

PM Modi

रायबरेली. पीएम मोदी रविवार को रायबरेली दौरे पर थे जहां उन्होंने 900वां रेल कोच उद्धाटन किया, इसके अलावा करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने देखने व सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी जुटी थी, जिसको लेकर पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया, लेकिन पहली बार शायद उनका सब्र भी टूटा।
ये भी पढ़ें- जनाक्रोश रैली में मुलायम हुए आक्रोशित, कहा- आप न आएं हमारी सभा में, हैरान शिवपाल ने तुरंत दी यह पर्ची

दर्शकों में जब हुआ ऐसा-

सम्बोधन के दौरान मैदान में हुजूूम देखने वाला था, लेकिन कुछ लोगों ने पीएम मोदी के मूड खराब कर दिया। और ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि भाजपा के कई कार्यकर्ता थे, जिनके हस्तक्षेप के कारण पीएम मोदी को अपना संबोधन रोकना पड़ गया। सीएम योगी के बाद जब पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया, तो भाजपा के ही कुछ कार्यकर्ताओंं की गतिविधियों ने उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यकर्ताओं बेवजह मोदी के संबोधन के दौरान पीएम मोदी के नारे लगाने लगे। मानों वो बस वहां नारे लगाने आए हो, न की मोदी का संभोधन सुनने। उनके आधे घंटे के संबोधन के दौरान ऐसा कई दफा हुआ जिससे पीएम मोदी परेशान हो गए। और आखिरकार विनम्रता पूर्वक उन्होंने कहा कि आपका प्यार मेरे सिर आंखों पर, आपका उत्साह भी सिर आंखों पर। लेकिन मेरी आपसे प्रार्थना है कि औरों को भी जरा सुनने का मौका दीजिए। आप कुछ समय के लिए अपने जोश और उत्साह को संभाल कर रखें तो रैली में बाकी लोग भी मुझे सुन सकेंगे। कार्यकर्ताओं की आवाज इतनी बुलंद थी कि पीएम मोदी ने रुककर उन लोगों से पूछा कि अब आप अनुमति दें तो आगे बोलना शुरू करूं।
ये भी पढ़ें- मुलायम, अपर्णा के बारे में यह क्या बोल गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, चरित्र पर उठा दिया सवाल, सपा में हड़कंप

Hindi News / Raebareli / पहली बार पीएम मोदी का टूटा सब्र, रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कुछ ऐसा कि मंच से कहनी पड़ गई यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.