scriptफोटोज: बंदर बना शराबी, लोगों से बोतल छीनकर पीने लगा बीयर | Patrika News
रायबरेली

फोटोज: बंदर बना शराबी, लोगों से बोतल छीनकर पीने लगा बीयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिस वीडियो में एक बंदर बियर पीता हुआ दिख रहा है। वहां पर आसपास लोग मौजूद हैं। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वह तो अपनी मस्ती में मस्त है।

रायबरेलीNov 01, 2022 / 01:54 pm

Anand Shukla

Monkey
1/5

वायरल वीडियो रायबरेली जिले गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ये बंदर शराबी है। उसका शराब पीने का शौक बन गया है।

Monkey
2/5

जब बंदर को शराब पीने को नहीं मिलता है तो वह ठेके पर हंगामा करता है। वहां पर आए हुए लोगों के हाथों से शराब की बोतल को छीनकर पीता है।

Monkey
3/5

शराब ठेकदार और स्थानीय लोग इस बंदर से काफी परेशान हो गए। वहीं ठेके के मालिक का कहना है कि इस बंदर की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Monkey
4/5

अधिकारियों का कहना है कि वो तो बंदर है, मारकर भगा दीजिए। हम सब इसे भगाने की बहुत कोशिश किए लेकिन ये भाग नहीं रहा है। इस बंदर की वजह से ग्राहकों को नुकसान हो रहा है और दुकानदारों की बिक्री पर असर पड़ रहा है।

Monkey
5/5

सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी ने वन विभाग से शिकायत की। उन्होंने कहा है कि इस बंदर को पकड़वाया जाए।

Hindi News / Photo Gallery / Raebareli / फोटोज: बंदर बना शराबी, लोगों से बोतल छीनकर पीने लगा बीयर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.