दलित किशोर की गाय खेत में चली जाने से दंबगों द्धारा हुई पिटाई से किशोर की मौत जानकारी के अनुसार जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव के निवासी राम नरेश गौतम का पुत्र राम शंकर 27 अप्रैल को अपने जानवर चरा रहा था।इस दौरान उसके जानवर गांव के दबंग प्रमोद बाजपेई के खेत मे चले गए।जिसपर प्रमोद ने सिद्धार्थ बाजपेई के साथ मिलकर राम नरेश को जमकर पीट दिया।इससे राम नरेश चोटिल हो गया।परिजनों ने मामले की शिकायत थाने पर की लेकिन दबंगो के खिलाफ मामला दर्ज नही हुआ।इधर राम नरेश का ईलाज चल रहा था लेकिन कल अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई और परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुचे और इसी बीच कुछ दलित नेताओ ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी।जिससे साहब के आदेश के बाद थानेदार ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आज अचानक राम नरेश की मौत हो गई जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और विपक्षियों से मिलीभगत होने की बात कही।