दुकानदारों और राहगीरों ने जताया आक्रोश और वसूली का लगाया आरोप जानकारी के मुताबिक खीरों थाने के दो उपनिरीक्षक अपनी प्राइवेट गाड़ी को चौराहे पर खड़ी करके चालान कर रहे थे।इसकी जानकारी कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को हुई तो इसका विरोध किया।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह प्रतिदिन भीड़भाड़ वाले चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग के लिए लोगों को रोकना उचित नही है।बहस बढ़ती देख बाजार के दुकानदार भी एकत्रित हो गए।दुकानदारों ने भी बताया प्रतिदिन चैराहे पर चेकिंग लगने के कारण हमारा व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।चौराहे पर मार्ग सकरा होने और अधिक भीड़ जुटने के कारण चेकिंग के कारण पिछले दिनों एक दुर्घटना भी हुई थी।वहीं कुछ लोगों ने अवैध वसूली का भी आरोप लगाया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है यदि अनियमितता बरती गई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवायी की जाएगी।