रायबरेली

किसानों से वार्ता के दरवाजे खुले, उनकी आय दोगुनी करना सरकार का मकसद: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

किसानों से वार्ता के दरवाजे खुले, उनकी आय दोगुनी करना सरकार का मकसद: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

रायबरेलीDec 13, 2020 / 09:54 pm

Madhav Singh

किसानों से वार्ता के दरवाजे खुले, उनकी आय दोगुनी करना सरकार का मकसद: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

रायबरेली . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता के दरवाजे खुले हुए हैं। जो भी मुद्दे हैं उन्हें बातचीत से हल किया जाएगा। प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
किसानों से वार्ता के दरवाजे खुले

उप मुख्यमंत्री लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे। रायबरेली में वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रुके थे। जहां वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का रुख यही है कि जो भी मुद्दे हैं उन्हें बातचीत से सुलझाया जाएगा। अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है। किसान बंधु जब चाहे तब सरकार से बात कर सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो। इसके लिए तमाम सुधारों के साथ-साथ खाद, बिजली, पानी और सिंचाई के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा सम्मान राशि दी गई है। गन्ना किसानों का भुगतान करवाया गया है। गेहूं-चावल के क्रय केंद्र खोले गए। इन उपायों के तहत सरकार का एक ही मकसद है कि किसानों की आय दोगुनी हो।

Hindi News / Raebareli / किसानों से वार्ता के दरवाजे खुले, उनकी आय दोगुनी करना सरकार का मकसद: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.