रायबरेली

Video: फिर शुरू हुई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की छापेमारी, मचा हड़कंप

रायबरेली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अचानक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 अनुपस्थित पाए गए, और गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग देखकर डिप्टी सीएम ने सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई।

रायबरेलीJul 18, 2024 / 07:02 pm

Ritesh Singh

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिर से अपनी छापेमारी अभियान की शुरुआत करते हुए रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अचानक छापा मारा। इस छापेमारी से स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया।

स्टाफ की अनुपस्थिति 

निरीक्षण के दौरान 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 अनुपस्थित पाए गए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। डिप्टी सीएम ने अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और उपस्थित स्टाफ को कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की नसीहत दी।
यह भी पढ़ें

ड्राइवर ने 9 साल तक कड़ी मेहनत कर पत्नी को बनाया स्टार, फेम मिलते ही पत्नी ने थामा दूसरे का हाथ

स्वच्छता और अव्यवस्था

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएचसी में गंदगी और अवैध वाहनों की पार्किंग देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

IAS Durga Shakti Nagpal: चर्चित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा तबादला: बांदा से लखीमपुर खीरी भेजी गईं, जानें उनकी दिलचस्प कहानी 

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

सीएचसी अधीक्षक को फटकार

स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देखकर डिप्टी सीएम ने सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें

 LDA Housing Scheme: लखनऊ को जल्द ही मिलेंगी चार नई आवासीय योजनाएं, LDA ने तैयार किया खाका, जानें इसके बारे में

सुधार का संदेश

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई और समय पर स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की अचानक निरीक्षण से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की इस छापेमारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की कार्रवाई से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें

Online Business:आवासीय भवनों में 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग की छूट की मांग: व्यापारी

Hindi News / Raebareli / Video: फिर शुरू हुई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की छापेमारी, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.