रायबरेली

रायबरेली में लाॅकडाउन में भी हो रही गौवंश तस्करी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

रायबरेली में लाॅकडाउन में भी हो रही गौवंश तस्करी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

रायबरेलीApr 29, 2020 / 05:39 pm

Madhav Singh

रायबरेली में लाॅकडाउन में भी हो रही गौवंश तस्करी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

रायबरेली . देश में लॉकडाउन चल रहा है इसके बावजूद भी गौवंश तस्कर अपना काम करने में जुटे है। जब कि शहर हो या गांव हर जगह पुलिस बल जगह-जगह मौजूद है लेकिन शायद इनको इस बात का कोई भी डर नही है साथ ही गांव के लोग आजकल लाॅक डाउन होने के कारण ज्यादा बाहर नही निकल रहे है। इसी का फायदा यह तस्कर उठा रहे है। ऐसा ही आज एक मामला खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी में उस समय देखने को मिला जब दो गौवंशो को एक लोडर में लेकर जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे।पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
लाॅकडाउन में भी हो रही गौवंश तस्करी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

जिले के खीरो थाना क्षेत्र में आये दिन गौवंश की तस्करी के मामले सुनने में आ जाते है।यह क्षेत्र कानपुर व उन्नाव से जुड़ा है जिसकी वजह से तस्करों के लिए ये क्षेत्र मुफीद माना जाता है।बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक लोडर में गौवंशो को लेकर जा रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस ने सेमरी चैकी क्षेत्र में चेकिंग लगाई और सामने से आ रहे एक लोडर को रोका तो वो भागने लगे।पुलिस ने भी पीछा कर उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया।लोडर में दो गौवंश बरामद हुए साथ ही लोडर से तीन लोग रजनीश,विजय कुमार व नन्हेके पकड़ लिए गए और तीनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Raebareli / रायबरेली में लाॅकडाउन में भी हो रही गौवंश तस्करी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.