लाॅकडाउन में भी हो रही गौवंश तस्करी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार जिले के खीरो थाना क्षेत्र में आये दिन गौवंश की तस्करी के मामले सुनने में आ जाते है।यह क्षेत्र कानपुर व उन्नाव से जुड़ा है जिसकी वजह से तस्करों के लिए ये क्षेत्र मुफीद माना जाता है।बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक लोडर में गौवंशो को लेकर जा रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस ने सेमरी चैकी क्षेत्र में चेकिंग लगाई और सामने से आ रहे एक लोडर को रोका तो वो भागने लगे।पुलिस ने भी पीछा कर उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया।लोडर में दो गौवंश बरामद हुए साथ ही लोडर से तीन लोग रजनीश,विजय कुमार व नन्हेके पकड़ लिए गए और तीनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।