रायबरेली

Anamika Shukla Case: पांच जिलों में फर्जी नौकरी, एक साल तक लेती रही तनख्वाह, आखिर गिरफ्तार हुई ‘लेडी नटवरलाल’

Anamika Shukla arrested by police after a year in scam of fake teacher- उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में बीते वर्ष बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था, जब अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) नाम की महिला पर एक साथ पांच जिलों में तैनाती का खुलासा हुआ था। अनामिका शुक्ला रायबरेली सहित यूपी के पांच जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विज्ञान विषय में पूर्णकालिक शिक्षिका के रूप में नौकरी करती पाई गई थीं।

रायबरेलीJun 22, 2021 / 09:48 am

Karishma Lalwani

Anamika Shukla Case

रायबरेली. Anamika Shukla arrested by police after a year in scam of fake teacher. उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में बीते वर्ष बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था, जब अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) नाम की महिला पर एक साथ पांच जिलों में तैनाती का खुलासा हुआ था। अनामिका शुक्ला रायबरेली सहित यूपी के पांच जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विज्ञान विषय में पूर्णकालिक शिक्षिका के रूप में नौकरी करती पाई गई थीं। मामला मीडिया में आने के बाद यूपी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। अनामिका शुक्ला की खोज की गई लेकिन विभागीय कार्रवाई असफल हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली की तरफ से अनामिका शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उसके उपर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया। अंत में मोस्ट वांटेड अनामिका शुक्ला की खोज खत्म हुई। उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बछरावां में नौकरी करने वाली युवती को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर रायबरेली पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था। मालूम हो कि इसी तरह गोंडा व अंबेडकरनगर में भी अनामिका के नाम से शिक्षक की नौकरी का मामला पकड़ में आया था। संबंधित जिलों में भी कार्रवाई की गई है। असली अनामिका गोंडा जिले की रहने वाली है।
असली नाम मंजेश कुमारी

आरोपी अनामिका शुक्ला का असली नाम मंजेश कुमारी है। पुलिस के अनुसार, पिछले छह महीनों से मंजेश लखनऊ के ठाकुरगंज में निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी और इस बार उसने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाए थे। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि 08 मार्च, 2019 को मंजेश ने खुद को अनामिका शुक्ला बताकर बछरावां के विद्यालय में फुल टाइम टीचर की नौकरी हासिल किया था और फिर 07 मार्च, 2020 को वह होली की छुट्टी पर चली गई थी। 14 मार्च को उसे आना था, लेकिन उसने फिर छुट्टी ले ली। तभी कोरोना की पहली लहर आ गई और लॉकडाउन लगा दिया गया। इसी दौरान मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारियों व अधिकारियों को डेटा फीड किया जाने लगा, जिसमें मंजेश का फर्जीवाड़ा पकड़ा में आया। दीक्षा ऐप पर जब विद्यालय वार डेटा फीडिंग कराई गई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बीएसए रायबरेली के निर्देश पर 20 जून, 2020 को फर्जी अनामिका शुक्ला के खिलाफ बछरावां थाने में केस दर्ज कराया गया।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाया फर्जी खाता

पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि मंजेश ने ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अनामिका शुक्ला नाम से खाता खुलवाया था। मगर खाते के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं था। इस वजह से उसे रायबरेली आकर सैलरी निकालनी पड़ती थी। विभाग के बाबू को कई बार आधार कार्ड लिंक करने को कहा लेकिन ऐसा नहीं किया। करीब एक साल तक यह फर्जीवाड़ा जारी रहा और वह फर्जी शिक्षिका बन तनख्वाह लेती रही। फिलहाल अनामिका शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: Anamika Shukla Case : EOW से जांच करा सकती है योगी सरकार

ये भी पढ़ें: एक और अनामिका शुक्ला: फर्जी दस्तावेज के आधार बनी प्रधानाध्यापिका, अब कार्यवाही के साथ होगी वेतन की वसूली

Hindi News / Raebareli / Anamika Shukla Case: पांच जिलों में फर्जी नौकरी, एक साल तक लेती रही तनख्वाह, आखिर गिरफ्तार हुई ‘लेडी नटवरलाल’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.