रायबरेली

पहली मुलाकात में ही अदिति और अंगद के बीच हुआ कुछ ऐसा, शुरू हो गई दोनों की लव स्टोरी

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) की अंगद सैनी (Angad Saini) 21 नवंबर को शादी (Marriage) होने जा रही है…

रायबरेलीNov 18, 2019 / 12:56 pm

नितिन श्रीवास्तव

पहली नजर में ही दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा, शुरू हो गई अदिति और अंगद की लव स्टोरी

रायबरेली. कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) की 21 नवंबर को शादी (Marriage) होने जा रही है। अदिति पंजाब (Punjab) के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह (Angad Singh) के साथ सात फेरे लेंगी। अदिति और अंगद दोनों कांग्रेस (Congress) के युवा विधायक हैं। अंगद से हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए अदिति ने बताया कि जब उनसे मिली तो उनका नेचर बहुत अच्छा लगा। वहीं अंगद ने कहा कि अदिति के अंदर जो लोगों की सेवा करने का जज्बा है, वह उससे काफी प्रभावित हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) सदर सीट से अदिति सिंह कांग्रेस विधायक हैं, जबकि अंगद सैनी पंजाब (Punjab) के नवांशहर से कांग्रेस विधायक हैं।
पहली मुलाकात में ही भा गए थे अंगद

अदिति सिंह (Aditi Singh) ने कहा कि पहली मुलाकात में ही अंगद (Angad Saini) का नेचर मुझे काफी अच्छा लगा। सबसे खास बात यह थी कि जितना मैंने उन्हें समझा, उससे ज्यादा वह मेरे बारे में जानने लगे। इस बात ने मुझे काफी प्रभावित कर दिया। उन्होंने कहा कि वह 21 नवंबर को होने वाली शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह अभी शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि अंगद के साथ उनकी शादी उनके पिता और कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने तय की थी।

अदिति और अंगद कांग्रेस के विधायक

अंगद सैनी भी अपनी होने वाली पत्नी अदिति सिंह (Aditi Singh) की तरह विधायक हैं। अदिति की तरह ही अंगद भी एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। उन्‍होंने शादी को लेकर बताया कि वह अदिति सिंस के साथ शादी और नए जीवन को लेकर काफी खुश हैं। अंगद को अदिति में लोगों की सेवा करने के जज्बे ने काफी प्रभावित किया है।

2017 में आए राजनीति में

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और उनके होने वाले पति अंगद सैनी (Angad Saini) दोनों ने साल 2017 में राजनीति में कदम रखा था और इसी साल पहली बार विधायक भी चुने गए। अदिति ने 2017 में 90 हजार से ज्यादा वोटों के साथ रायबरेली सदर सीट से विधायक का चुनाव जीता। आपको बता दें कि अदिति सिंह के पिता स्वर्गीय अखिलेश कुमार सिंह पांच बार रायबरेली सीट से विधायक रह चुके थे। वहीं अंगद सिंह ने साल 2017 में शहीद भगत सिंह नगर से विधानसभा चुनाव जीता। विधायक अंगद सैनी स्वर्गीय दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं। दिलबाग सिंह नवांशहर सीट से छह बार विधायक बने थे।

Hindi News / Raebareli / पहली मुलाकात में ही अदिति और अंगद के बीच हुआ कुछ ऐसा, शुरू हो गई दोनों की लव स्टोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.