पुणे

Pune Railway Station: पुणे रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, बोरिंग नहीं होगा ट्रेन का इंतजार

महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को लग्जरी सुविधाओं का आनंद मिल सकता है। पुणे स्टेशन की बिल्डिंग में मिलेगी फाइव स्टार सर्विस। अगर किसी यात्री को ट्रेन का इंतजार करना है तो वह स्टेशन की बिल्डिंग में बने महाराज स्वीट रूम में भी अपना समय गुजार सकता है, जिससे वो बोर नहीं होगा।

पुणेJul 18, 2022 / 04:03 pm

Siddharth

महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को और अच्छी सुविधाएं मिल सकती है। पुणे रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को ट्रेन का लंबे समय तक इंतजार करना भारी नहीं पड़ेगा। अगर किसी कारण की ट्रेन लेट हो जाती है तो अब यात्री समय बिताने के लिए आईआरसीटीसी की पुणे स्टेशन की बिल्डिंग में शुरू हुई सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी का ये लग्जरी सुविधा है जिसमें यात्रियों को महाराज सूट रूम भी मिल सकता है। यानी यात्री अब स्टेशन जितना भी समय हैं, इतमें लग्जरी सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
बता दें कि आईआरसीटीसी ने पुणे रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में लग्जरी वेटिंग रूम की शुरुआत की है। इनमें महाराज एसी सूट भी शामिल हैं। इसके साथ ही डिलक्स प्राइवेट रूम की भी व्यवस्था की गई है। ये सुविधा यात्रियों को आसानी से मिल जाएंगे। इन सभी में फाइव स्टार लग्जरी यात्रियों को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Mumbai: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय की कंपनी पर एनएसई के पदाधिकारियों की फोन टैपिंग का आरोप, ईडी के हाथ लगे सबूत

हालांकि, लग्जरी के साथ-साथ हर तरह के यात्रियों के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं। स्टेशन पर पुरुषों और महिलाओं के लिए एसी और नॉन एसी डॉरमेट्री की सविधा दी गई है। आईआरसीटीसी के पुणे डिवीजन हेड गुरुराज सोना ने कहा कि इन सभी रूम को यात्रियों की जरूरतों के अनुसार दिया जाएगा। यानी यात्री 3, 6, 9, 12 और 24 घंटों के हिसाब से इन कमरों की बुकिंग कर सकते हैं।
गुरुराज सोना ने आगे कहा कि डॉरमेट्री से लेकर महाराजा सूट रूम तक यात्रियों से 200 रुपयों से लेकर 2500 तक का किराया लिया जा सकता है। यानी किराया और सर्विस दोनों यात्री के पसंद पर तय करता है कि वह कितना पैसा खर्च कर सकता है। खासतौर पर महाराज सूट में एक पूरा परिवार आराम से रुक सकता है। इस रूम में सारी लग्जरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें अच्छे बेड से लेकर वॉशरूम, ठंडा-गर्म पानी आदि शामिल होंगे। इस सुविधा का आनंद लेने के लिए यात्री को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां उसे सारी जानकारी आसानी से मिल जाएंगी।

Hindi News / Pune / Pune Railway Station: पुणे रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, बोरिंग नहीं होगा ट्रेन का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.