बता दें कि आईआरसीटीसी ने पुणे रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में लग्जरी वेटिंग रूम की शुरुआत की है। इनमें महाराज एसी सूट भी शामिल हैं। इसके साथ ही डिलक्स प्राइवेट रूम की भी व्यवस्था की गई है। ये सुविधा यात्रियों को आसानी से मिल जाएंगे। इन सभी में फाइव स्टार लग्जरी यात्रियों को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
Mumbai: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय की कंपनी पर एनएसई के पदाधिकारियों की फोन टैपिंग का आरोप, ईडी के हाथ लगे सबूत
हालांकि, लग्जरी के साथ-साथ हर तरह के यात्रियों के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं। स्टेशन पर पुरुषों और महिलाओं के लिए एसी और नॉन एसी डॉरमेट्री की सविधा दी गई है। आईआरसीटीसी के पुणे डिवीजन हेड गुरुराज सोना ने कहा कि इन सभी रूम को यात्रियों की जरूरतों के अनुसार दिया जाएगा। यानी यात्री 3, 6, 9, 12 और 24 घंटों के हिसाब से इन कमरों की बुकिंग कर सकते हैं। गुरुराज सोना ने आगे कहा कि डॉरमेट्री से लेकर महाराजा सूट रूम तक यात्रियों से 200 रुपयों से लेकर 2500 तक का किराया लिया जा सकता है। यानी किराया और सर्विस दोनों यात्री के पसंद पर तय करता है कि वह कितना पैसा खर्च कर सकता है। खासतौर पर महाराज सूट में एक पूरा परिवार आराम से रुक सकता है। इस रूम में सारी लग्जरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें अच्छे बेड से लेकर वॉशरूम, ठंडा-गर्म पानी आदि शामिल होंगे। इस सुविधा का आनंद लेने के लिए यात्री को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां उसे सारी जानकारी आसानी से मिल जाएंगी।