मिली जानकारी के मुताबिक, जालसाज ने पहले युवक को अपने जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सएप पर एक महिला की फेक अकाउंट बनाई थी, जिसके बाद उसने मृतक युवक के साथ व्हाट्सएप पर चैट किया था। वहीं, पुलिस ने बताया कि पिछले महीने की 30 तारीख को धनकवाड़ी के तानाजी नगर स्थित अपने आवास पर पीड़िता की मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि युवक व्हाट्सएप पर आरोपी के संपर्क में आया था। इस संबंध में रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें
Mumbai News: हाई सिक्योरिटी को तोड़ कर बदमाशों ने लूट लिए 28 लाख की ज्वेलरी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
बता दें कि पुलिस ने आगे बताया कि मृतक युवक ने 30 सितंबर को लगभग ढाई घंटे तक आरोपी के साथ लंबी बातचीत की। मृतक युवक और आरोपी के बीच टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ वॉयस कॉल और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल भी हुई हैं। आरोपी ने मृतक युवक का एक अश्लील वीडियो लिया और फिर उससे इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड की। इसके बाद मृतक युवक काफी डर गया और उसने फोनपे के जरिए आरोपी को 4,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन आरोपी ने और पैसे की मांग की। जिसके बाद में परेशान पीड़ित ने सुसाइड कर लिया। पुणे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 384 (जबरन वसूली) और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।