इसी कड़ी में अमित ठाकरे शुक्रवार को पुणे जिले के दौरे पर गए थे। महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहार गणेशोत्सव बस कुछ ही दिन दूर है, जिस वजह से ढोल-ताशा टीमों का अभ्यास जोरों पर है। ऐसे ही एक अभ्यास में अमित ठाकरे ने भी हिस्सा लिया और ढोल बजाकर खूब लुत्फ उठाया। ताशा की धुनों के साथ ढोल बजाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
एकनाथ शिंदे के कोल्हापुर दौरे से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने संजय पवार को किया डिटेन, कार के आगे लेटे शिवसैनिक
बीते महीने भी मनसे प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे अपने एक राजनीतिक दौरे के समय क्रिकेट खेलकर युवाओं के दिल में जगह बनाने की कोशिश की थी। ठाणे में युवाओं से संवाद करने के लिए अमित ठाकरे मुंबई से सटे ठाणे पहुंचे थे। जहां उन्होंने ढोकली नाका स्थित शरद चंद्र पवार मिनी स्टेडियम में लोगों के साथ क्रिकेट खेला और चौके-छक्के भी लगाये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में जिस तरह से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक-दूसरे का कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, उसी तरह अमित ठाकरे को उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने करीब ढाई साल पहले बेटे अमित ठाकरे को सक्रिय राजनीति में उतारने की घोषणा की थी।