जानकारी के मुताबिक, अक्षय कंप्यूटर साइंस के चौथे वर्ष का छात्र था। लेकिन आज उसने अचानक आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। यह घटना शुक्रवार तड़के के आसपास घटी। अक्षय के सुसाइड से परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
पिता-पुत्री के प्रेम से बढ़ कर कुछ भी नहीं लेकिन… बॉम्बे HC ने सुनाया मां के पक्ष में फैसला
अक्षय ने आज तड़के आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह सिंबायोसिस (Symbiosis) इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस के चौथे वर्ष में पढ़ रहा था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से लगता है कि उसने नौकरी का कोई विकल्प नहीं होने के कारण आत्महत्या कर ली। उन्होंने आत्महत्या से पहले लिखे पत्र में कहा “मैं असफल हो गया। आपकी इच्छा पूरी नहीं कर सका।“ क्या नौकरी के डर से या किस और कारण की वजह से अक्षय ने इतना बड़ा कदम उठाया? पुलिस ने सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दिया है।
परिवार भी है उच्च शिक्षित
अक्षय के पिता अमोल माटेगा प्रिंसटन ब्लू में मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वें भारत प्रमुख भी हैं। जबकि मां मीनल माटेगावकर मुंबई के मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख हैं। जबकि बहन आकांक्षा माटेगावकर एमआईटी में डिजाइनिंग के अंतिम वर्ष की छात्र हैं।
परिवार भी है उच्च शिक्षित
अक्षय के पिता अमोल माटेगा प्रिंसटन ब्लू में मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वें भारत प्रमुख भी हैं। जबकि मां मीनल माटेगावकर मुंबई के मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख हैं। जबकि बहन आकांक्षा माटेगावकर एमआईटी में डिजाइनिंग के अंतिम वर्ष की छात्र हैं।