ग्रामीणों ने सरपंच से की नाली की सफाई कराने की मांग
इधर ग्रामीण तेजराम ठाकुर, रामलाल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नाली तो जरूर है लेकिन नाली की सफाई नहीं हुई है व पर्याप्त पानी निकासी के साधन नहीं हैं। पीडि़त ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव की नालियों की सफाई कराएं ताकि दोबारा पानी न घुसे। वहीं कुछ नालियों पर कब्जा भी कर लिया गया है।
13 स्कूल बसों में मिली खामियां, दूर करने सात दिन का समय, 12 हजार का चालान भी काटा
गांव के लोगों ने रतजगा कर गुजारी रात
जुंगेरा के तेजराम, रामलाल, रोहित यादव सहित कुछ और भी ऐसे परिवार हैं, जिनके घरों में पानी भर गया। वहीं घर को व्यवस्थित रखने में समय बीत गया। ऐसे में लोगों ने रातभर जागकर रात गुजारी। बारिश के पानी के कारण घर में रखे राशन भी भीग गए। कपड़े गीले हो गए। यहां तक पानी किचन सहित सभी कमरों में भर गया। सोने तक की जगह नहीं थी।
छह साल में खरखरा जलाशय की दो फीट नहीं बढ़ सकी ऊंचाई, सिर्फ पाइपलाइन बिछाई
नाली का निर्माण जल्द किया जाएगा : सरपंच
वहीं इस मामले पर ग्राम पंचायत जुंगेरा के सरपंच फलेश्वरी तांडव ने कहा कि नाली निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। नाली से पानी कम होने के बाद काम शुरू किया जाएगा।
जिले में सबसे ज्यादा बारिश डौंडीलोहारा तहसील में 93 मिमी
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में औसत बारिश 51 मिमी हुई, जिसमें से सबसे ज्यादा बारिश बालोद तहसील में 72.2 मिमी, गुरुर 38.4 मिमी, गुंडरदेही 34.3, डौंडी 22.0, डौंडीलोहारा में 93.1, अर्जुन्दा 47.7 व मार्रीबंगला देवरी में 55.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बालोद जिले में अच्छी बारिश के साथ मानसून की एंट्री, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी
अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट, 28 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
दो दिन से बदली व बारिश का असर तापमान में भी देखने को मिला। बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान में 3 डिग्री गिरावट के साथ तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमन 25 डिग्री रहा।