प्रयागराज

प्रयागराज फाफामऊ गंगा पुल से कूदने का प्रयास किया युवक, मौके पहुंची पुलिस ने बचाई जान

प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर बने गंगा के पुल से युवक कूदने का प्रयास करने लगा। पुल के बगल बने रेनिंग पर लटके युवक को देखर कर हर कोई हैरान नजर आये। युवक को बचाने के लिए लोग नजदीक गए तो वह कूदने की धमकी देने लगा। पुल से जा रहे होमगार्ड के एक सिपाही ने युवक से बात की और बाहर निकाला।

प्रयागराजJan 10, 2022 / 07:27 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज फाफामऊ गंगा पुल से कूदने का प्रयास किया युवक, मौके पहुंची पुलिस ने बचाई जान

प्रयागराज: प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले मार्ग पर बने गंगा के पुल से युवक कूदने का प्रयास करने लगा। पुल के बगल बने रेनिंग पर लटके युवक को देखर कर हर कोई हैरान नजर आये। युवक को बचाने के लिए लोग नजदीक गए तो वह कूदने की धमकी देने लगा। पुल से जा रहे होमगार्ड के एक सिपाही ने युवक से बात की और बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

Magh Mela 2022: संगमनगरी के इन 13 थानों में नही दर्ज होते मुकदमें, तत्काल हो जाता है निपटारा, वर्षों की परंपरा का हो रहा है निर्वहन

पुल से कूदने का कारण नहीं बता रहा था युवक

घटना लगभग शाम के चार बजे की है जब वह अचानक पुल पर लटक गया। लगभग 30 मिनट तक पुल पर लटकने के बाद युवक को बड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया। भीड़ के कुछ लोगों ने होमगार्ड सिपाही के मदद से युवक को समझाया और पुल पर लटके युवक को खिंचकर बाहर निकाला और युवक से पूछताछ किया। युवक ने कोई भी जानकारी देने के बाद भागने की कोशिश किया। पुलिस के देखने के बाद युवक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

Up Elections 2022: वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो घबराये नहीं, इन दस्तावेजों से करें मताधिकार का इस्तेमाल

पुल पर लगी रही भीड़

युवक को गंगा पुल पर लटके देखकर आवागमन कर रहे हैं लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के नजदीक आने पर युवक ने राहगीरों को कूदने की धमकी देने लगे। लोगों ने युवक पास नहीं गए और लगभग 30 मिनट बाद मौजूद भीड़ ने युवक के पास गए और बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

Magh Mela 2022: माघ मेले में संत समाज कोरोना नियमों के पालन करने का किया आवाहन, सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए करेंगे विशेष पूजा

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज फाफामऊ गंगा पुल से कूदने का प्रयास किया युवक, मौके पहुंची पुलिस ने बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.