जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र का रहने वाले रजनीश यादव बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। ये फेसबुक के जरिए होमोसेक्सुअल साइट “प्लैनेट रोमियो” के सम्पर्क में आया और यहीं से इसने लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया। साइट के जरिये इसने प्रयागराज के झूंसी में रहने वाले राजीव श्रीवास्तव से दोस्ती की। 24 दिसम्बर, 2020 को रजनीश उसके घर गया और दो दिनों तक घर में ही रुका। इस दौरान उसने उनके साथ संबन्ध भी बनाया। जिसके बाद उसने तकनीक का सहारा लेकर उनके बैंक खाते, क्रेडिट और डेविड कार्ड के साथ ही पासबुक की जानकारी हासिल कर ली।
सिम निकाल कर फरार इसके साथ ही रजनीश ने फोन से एक सिम भी निकाल लिया और फरार हो गया। उसने इसी सिम के जरिये यूपीआई कोड जनरेट कर मोबाइल फोन के जरिये तीन लाख 63 हजार 849 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए। इस मामले की शिकायत ठगी के शिकार राजीव श्रीवास्तव की ओर से साइबर क्राइम थाने में की गई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 419/420/406 आईपीसी और 6/66B/66C आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कैश और सामान की रिकवरी आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह के मुताबिक साइबर थाना पुलिस ने वर्क आउट करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए कैश और उस रकम से खरीदे गए सामन समेत शत-प्रतिशत रिकवरी की है। आईजी केपी सिंह ने मामले को वर्क आउट करने वाले पुलिस टीम के लिए पांच हजार के इनाम की घोषणा की है।