प्रयागराज

युवक का 50 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में जानलेवा स्टंट, देखें वीडियो

जान की बाजी लगाकर खेलता एक युवक नदी के उफान को भी मात दे रहा

प्रयागराजSep 20, 2019 / 07:07 pm

प्रसून पांडे

युवक का 50 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में जानलेवा स्टंट, देखें वीडियो

प्रयागराज। जहां एक तरफ प्रयागराज में गंगा यमुना नदियां अपने उफान पर हैं। और चारों तरफ बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है।वही उफनाई नदी में जान की बाजी लगाकर खेलता एक युवक नदी के उफान को भी मात दे रहा है ।

जिले के यमुनापार इलाके के मेजा क्षेत्र में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । जिसके चलते सैकड़ों गांव बाढ़ कि चपेट में हैं। तरफ जहां लोग घरों को छोड़कर राहत शिविरों और अपने रिश्तेदारों के पलायन कर रहे हैं तो वहीं ग्रामीण युवक स्टंट कर रहे है। मेजा के बरसैता गांव स्थित टोंस नदी पर बने पुल पर एक युवक स्टंट करते हुए कैमरे में कैद हुआ । इस पुल की ऊंचाई लगभग 50 फीट बताई जा रही है। ये युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर पुल से छलांग लगाता है। ये सिर्फ एक बार नहीं कई बार ऐसा करता है। जिसको देख कर लोग हैरान है।

इसे भी पढ़े – बाढ़ ने सबकुछ छीन लिया, सीएम के हाथों राहत बंटवाने के नाम पर धूप में घंटों बैठाया,भूख.प्यास से बिलबिलाते रहे लोग, दो महिलाएं बेहोश

इस युवक को परवाह नहीं है की स्टंट करना इसके लिए भारी न पड़ जाए। जबकि कुछ ग्रामीण बच्चे भी उसके साथ में वहां मौजूद हैं।और पूछ रहे है की डर नहीं लगता। इस तरह जान जोखिम में डाल कर पुल से छलांग लगाने से । तो वो खुद भी कहता है की दर लगता है लेकिन उसको स्टंट करना भी अच्छा लगा जिसे वो कर रहा है।

Hindi News / Prayagraj / युवक का 50 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में जानलेवा स्टंट, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.