31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशाम्बी में ससुराल आए युवक को मारकर पेड़ पर लटकाया

कौशाम्बी के सरायअकिल बिगहरा उस्मानपुर गांव में ससुराल आए युवक को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
saray_akil_thana.jpg

प्रयागराज। कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाने के बिगहरा उस्मानपुर गांव में पेड़ में फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। युवक की ससुराल बिगहरा गांव में थी। सीओ चायल योगेन्द्र समेत फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची।

आठ माह से पत्नी रह रही थी मायके
सरायअकिल म्योहरिया गांव निवासी अमित (30) की ससुराल बिगहरा उस्मानपुर गांव के रामलखन दिवाकर के यहां थी। उसकी पत्नी सीता अपने बेटे आर्यन के साथ मायके में ही थी। बिगहरा गांव से पांच सौ मीटर पहले जवई रोड स्थित बगीचे में सड़क किनारे पेड़ पर राहगीरों ने फंदे पर युवक का शव लटकते हुए देखा। घटना की सूचना पर भीड़ जुट गई।

मृतक के पिता ने किया हंगामा
बिगहरा के लोगों ने शव की शिनाख्त रामलखन दिवाकर के दमाद अमित के रूप में की। कुछ ही देर में उसके परिजन भी म्योहरिया गांव से बदहवास होकर घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने ससुरालियों पर ही हत्या का आरोप लगाया।
पिता पन्नालाल ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे बेटा अमित ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। घरवालों ने ससुरालियों के खिलाफ अमित को मारकर फंदे से लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर शांत करा दिया।