हालांकि प्रयागराज में फ्लाइट लैंड करते ही उन्हें भगवतपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रयागराज के बिसौना निवासी 46 साल के मिथिलेश कुमार जायसवाल शिक्षामित्र थे। वह बीमार चल रहे थे। मिथिलेश के भाई निर्देश जायसवाल ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु ले गए थे। इंडिगो के मैनेजर चंद्रकात ने बताया कि शनिवार को मिथिलेश और उनके भाई निर्देश की प्रयागराज की फ्लाइट थी। सुबह साढ़े आठ बजे बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी।
रास्ते में मिथिलेश के बीमार होने की सूचना मिली। फ्लाइट लैंड करने से पहले ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस को अलर्ट कर दिया गया। पूर्वाह्न करीब 1041 बजे फ्लाइट ने लैंड किया। मिथिलेश को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया और कुछ देर बाद मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया।