प्रयागराज

महाकुंभ 2025 की तैयारियों की सीएम योगी ने दी जानकारी 

Mahakumbh 2025 के तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने जानकारी दी है। कुंभ क्षेत्र के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रयागराजOct 06, 2024 / 07:20 pm

Nishant Kumar

CM Yogi briefing about Mahakumbh 2025

 Mahakumbh 2025 को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 13 अखाड़ों, आचार्यबाड़ा और तीर्थपुरोहितों के साथ हमारी बैठक संपन्न होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा महाकुंभ के लिए कार्य किस रूप में आगे बढ़ रहे हैं। इसके बारे में हमने विस्तृत समीक्षा की है। महाकुंभ 2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है।

Mahakumbh 2025 की शुभा पर आकर्षित हुई दुनिया 

2019 में प्रयागराज की शुभा पर पूरी दुनिया आकर्षित हुई थी। लगभग 24 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया था। महाकुंभ की तैयारी में कोई बाधा नहीं है। यहां पर हम सब सुविधाएं देने जा रहे हैं। प्रयागराज 2019 के कुंभ ने एक मानक स्थापित किया था। 

यह भी पढ़ें

प्रयागराज महाकुंभ को UNESCO ने दिया अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की मान्यता

आयोजन में सबका योगदान 

उससे भी बढ़िया स्तर पर एक भव्य और दिव्य कुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ के रूप हमें स्थापित करने में सफलता प्राप्त होगी। 2019 में कुंभ की सफलता में आपकी बड़ी भूमिका थी। इस बार फिर से अपनी सकारात्मक भूमिका के साथ प्रयागराज को और इस भव्य आयोजन को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में आप सबका सकारात्मक योगदान रहेगा।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025 की तैयारियों की सीएम योगी ने दी जानकारी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.