प्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया 2019 के कुंभ का नया लोगो

2019 में होने वाले इलाहाबाद के संगम तट पर अर्ध कुंभ की जगह कुंभ का आयोजन किया जाएगा।

प्रयागराजDec 13, 2017 / 07:39 pm

Mahendra Pratap

करिश्मा लालवानी
लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने कुंभ की तैयारीयां शुरू कर दी हैं। 2019 में होने वाले इलाहाबाद के संगम तट पर अर्ध कुंभ की जगह कुंभ का आयोजन किया जाएगा। ये फैसला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। उन्होंने कुंभ मेले का लोगो का जारी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला लिया। उन्होंने ‘ॐ पूर्णमद: पूर्णमिंद पूर्णात्, पूर्ण मुदच्यते’ मंत्र बोलकर कहा कि अब से देश में जो भी सरकारी कार्यक्रम समारोह, सम्मेलन या संगोष्ठी होंगे, वो सब प्रयाग के लोगो के इस्तेमाल से शुरू किये जाएंगे। इस लोगो का थीम है ‘सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ ‘ यानी कि जो हर प्रकार की सिद्धियां दे। आपको बता दें कि इस लोगो को सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी की कंपनी ने डिजाइन किया है।
मुख्यमंत्री योगी सरकार ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक के साथ 2019 के कुंभ लोगो का अनावरण किया। राम नाईक ने यहां कहा कि यूनेस्को ने कुंभ के मेले का महत्व समझा और इसे वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर करार दिया।
तो इसलिए हटाया अर्ध शब्द को कुंभ से

अर्ध शब्द का मतलब होता है आधा। इस वजह से हर 12 साल में आयोजित होने वाले पूर्ण कुंभ के 6 साल बाद अर्ध कुंभ आयोजित किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हिंदु धर्म में कुछ भी अधूरा नहीं होता। इसलिए अर्ध शब्द का प्रयोग कुंभ के साथ नहीं किया जाना चाहिए। इसी वजह से कुंभ से अर्ध शब्द को हटा दिया गया। कुंभ 2019 की टैगलािन है ‘चलो, चलो, चलो कुंभ चलो’। इसके साथ उन्होंने टूूरिज्म विभाग टैगलाइन ‘यूपी नहीं देखा, तो इंडिया नहीं देखा’ का भी अनावरण किया।
ऐसे हुई थी कुंभ की शुरूआत

कुंभ हिंदु धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। आदी शंकराचार्य ने इलाहाबाद, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ की शुरूआत की थी। इनमें से प्रत्येक स्थान पर हर 12 वर्ष में इस पर्व का आयोजन होता है। जाहिर है अब तक हरिद्वार और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच 6 वर्ष के भीतर अर्ध कुंभ होता है।
यूनेस्को में मिली मान्यता

योगी ने कहा कि कुंभ मेले को यूनेस्को ने अमूल्य धरोहर के रूप में मान्यता दी है। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद देता हूं।
जाहिर है कुछ महीनों पहले कुंभ मेला की तैयारी शुरू हो गयी थी। इसके लिए विभिन्न विभागों ने 2300 करोड़ रूपये की मांग की थी।

Hindi News / Prayagraj / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया 2019 के कुंभ का नया लोगो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.