चुनावी वादा अब तक नहीं हुआ पूरा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले ही भाजपा सरकार ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे इस जमीन को मुक्त कराकर चुनावी दांव खेला था। क्षेत्र में जनसभा आयोजित करके सीएम योगी ने यह वादा किया था कि बाहुबली के कब्जे से मुक्त इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनेगा। इस जमीन पर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां भूमि पूजन पहली ईंट रखी। इसके बाद से मकान से वंचित लोगों को आशियाना पाने की उम्मीद जगी थी। लेकिन गरीबों का सपना अब अधूरा नजर आने लगा है।
बनने थे 76 फ्लैट, काम अधूरा प्रयागराज प्राधिकरण ने 2022 में लखनऊ की एक निजी कंपनी को आवास तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1731 स्क्वायर मीटर इस जमीन पर 76 फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार होने हैं। इमारत को तैयार करने का काम हर हाल में वर्ष के अंत तक यानी 2022 तक पूरा करना था। लेकिन काम की शुरुआत के चार महीने बाद योजना अटक गई।
यह भी पढ़ें