प्रयागराज

यूपी के इस शहर में बनेगा विश्व का पहला सेरेब्रल पाल्सी विलेज, एक साथ पांच सौ परिवार के रहने की व्यवस्था

पंद्रह सालों से कर रहे है काम हजारो बच्चो को मिला नया जीवन

प्रयागराजJun 08, 2019 / 02:27 am

प्रसून पांडे

डॉ जितेन्द्र जैन

प्रयागराज।सेरेब्रल पॉलिसी की बीमारी से प्रभावित बच्चों के इलाज और पुर्नवास के लिए प्रयागराज में विश्व का पहला सेरेब्रल पॉलिसी विलेज जल्द बनकर तैयार होगा। सेरेब्रल पॉलिसी के बच्चों के लिए कार्य करने वाली संस्था त्रिशला फाउण्डेशन की ओर से पहले चरण में प्रयागराज के सोरांव तहसील में 1350 वर्ग मीटर में 78 परिवारों के ठहरने और पुर्नवास के लिए त्रिशला सी पी होम बनकर तैयार होगा। जिसका शिलान्यास 14 जून को हवन पूजन और सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ किया जायेगा। सी पी विलेज तीन चरणों में बनकर तैयार होगा और इसमें पांच सौ परिवारों के एक साथ रहने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही विलेज में ही सेरेब्रल पॉलिसी के प्रभावित बच्चों के लिए स्कूलए खेलने के लिए मैदान और प्रशिक्षण केन्द्र भी बनेगा।

पंद्रह वर्षो से कर रहे है काम
त्रिशला फाइण्डेशन के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जैन के मुताबिक पंद्रह वर्षो से उनकी संस्था सेरेब्रल पॉलिसी से प्रभावित बच्चों के लिए काम कर रही है और अब तक 20 हजार से ज्यादा बच्चों का इलाज कर चुकी है। इसके साथ ही सेरेब्रल पॉलिसी से प्रभावित हजारों बच्चों का पुर्नवास भी हो चुका है। त्रिशला फाउण्डेशन में अफ्रीकी देशों के साथ ही घाना नाइजीरिया मुजाम्बी केन्या यूएसए नेपाल और बंग्लादेश के साथ ही देश के सभी राज्यों के बच्चे इलाज के लिए यहां आते हैं। त्रिशला फाइण्डेशन के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जैन के मुताबिक पूरे विश्व में 15 मिलियन बच्चे जहां सेरेब्रल पॉलिसी से प्रभावित हैं। वहीं अकेले भारत वर्ष में चार मिलियन बच्चे सेरेब्रल पॉलिसी की बीमारी से ग्रसित हैं। जिनके इलाज के लिए प्रयागराज में विश्व का पहला सेरेब्रल पॉलिसी विलेज बनने जा रहा है।

पांच सौ परिवारों के एक रहने की व्यवस्था
सीपी विलेज तीन चरणों में बनकर तैयार होगा । इनमें 500 परिवारों के साथ रहने की व्यवस्था होगी । सेरेब्रल पाल्सी के प्रभावित बच्चों के लिए इस विलेज में स्कूल खेलने के लिए मैदान प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे। डॉ जितेंद्र जैन 2005 से अपनी संस्था के जरिए सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के इलाज का काम कर रहे हैं । डॉक्टर जैन के मुताबिक अब तक 20,000 बच्चों का इलाज इन के संस्था के जरिए हो चुका है सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित 6000 बच्चों का पुनर्वास भी कराया जा चुका है।

विश्व का पहला विलेज होगा स्थापित
डॉ जैन के मुताबिक पूरे विश्व में 15 मिलियन बच्चे सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित है वही केवल भारत में 4 मिलियन बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हैं ।इनके इलाज के लिए प्रयागराज में विश्व का पहला सेरेब्रल पाल्सी विलेज बनने जा रहा है

Hindi News / Prayagraj / यूपी के इस शहर में बनेगा विश्व का पहला सेरेब्रल पाल्सी विलेज, एक साथ पांच सौ परिवार के रहने की व्यवस्था

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.