प्रयागराज

मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, 10, 11, 12 और 13 अप्रैल को उथल पुथल मचाएगा तूफान, होगी भारी वर्षा

Weather forecast: लगातार बढ़ रही गर्मी के दौरान अचानक मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा बुधवार से अगले चार दिन तक तूफान के अलावा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रयागराजApr 10, 2024 / 05:28 am

Krishna Rai

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर यूपी के कई जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई जिलों में 10, 11, 12 और 13 अप्रैल को आंधी तूफान के साथ एक या दो स्पेल में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी द्वारा प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चित्रकूट सहित दर्जनों जिलों में चार दिन तक बारिश का अनुमान है। साथ ही तेज तूफान भी उथल पुथल कर सकता है। इसके अलावा कुछ जिलों में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान है।
तापमान में भी आएगी गिरावट
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान काफी तेजी से बढ़ा है। सोमवार को प्रयागराज प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में पहले नंबर पर रहा और यहां का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी उपर रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
किसानों को मौसम पहुंचाएगा नुकसान
आईएमडी के अनुसार 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक कभी भी आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि इस समय आंधी और बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान होगा। गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार है, और हवा के साथ बारिश से फसल नष्ट होने का खतरा बढ़ जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / मौसम वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, 10, 11, 12 और 13 अप्रैल को उथल पुथल मचाएगा तूफान, होगी भारी वर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.