प्रयागराज

Weather News: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें पूर्वानुमान

Weather News: तूफानी चक्रवात बिपरजॉय के स्पीड पकड़ने के साथ ही यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराजJun 16, 2023 / 07:49 am

Vishnu Bajpai

Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। तूफानी चक्रवात बिपरजॉय के स्पीड पकड़ने के साथ ही यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि तूफानी चक्रवात गुजरात के साथ राजस्‍थान के कुछ जिलों में एंट्री कर चुका है। इसका असर उत्तर प्रदेश तक दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि अगले 2 घंटे से 3 दिनों तक यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
इन 10 जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी में कल मानसून भी जल्द ही दस्तक दे रहा है। जिसके चलते यूपी के प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, आगरा, उन्नाव, अलीगढ, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां मौसम ठंडा रहेगा।
यह भी पढ़ें

यूपी समेत 17 राज्यों में 84 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट, मानसून ने पकड़ी रफ्तार

इन जिलों में 40 के रफ़्तार से आंधी भी चल सकती है। यूपी में इन दिनों पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। लोगो गर्मी से बहुत ज्यादा परेशान है। लोग यही जानना चाह रहे है कि मानसून कब आएगा। पिछले कुछ दिन में गर्मी काफी बढ़ गई है।

Hindi News / Prayagraj / Weather News: अगले 2 घंटे बाद यूपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें पूर्वानुमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.