तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद उमस प्रभावी
पूरा राज्य भीषण गर्मी से त्रस्त है। हालांकि राज्य में कहीं भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा. लेकिन, उमस में भारी इजाफा होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
पूरा राज्य भीषण गर्मी से त्रस्त है। हालांकि राज्य में कहीं भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा. लेकिन, उमस में भारी इजाफा होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
यह भी पढ़ें
सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस या प्यार में दीवानी, खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चली ये बात
अल नीनो का प्रभाव और अधिक होने का संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश वैश्विक मॉडल अगस्त में अल नीनो का प्रभाव और अधिक प्रमुख होने का संकेत दे रहे हैं। मानसून की बारिश सामान्य से कम हो सकती है, जिसके कारण अगस्त में सामान्य से अधिक तापमान की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, कन्नौज, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है।