प्रयागराज

UP Weather: लखनऊ से नोएडा तक बारिश को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 4 घंटे बाद 23 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर नोएडा तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहा है।

प्रयागराजJun 10, 2023 / 07:45 pm

Vishnu Bajpai

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ से लेकर नोएडा तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहा है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि उत्तरी हिमालय क्षेत्र से चला पश्चिमी विक्षोभ अगले 4 घंटों में यूपी में प्रवेश कर जाएगा।
इससे पहले शनिवार सुबह लखनऊ में गर्मी जैसी स्थिति महसूस की गई। आसमान में बादलों की आवाजाही और भारी मौसम के कारण ओस का असर भी कम हुआ है। वातावरण में नमी के अभाव के कारण रात में भी लोगों को चलने वाली हवा में गर्मी का अहसास हो रहा है। प्रदेश के लगभग तमाम इलाकों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पार करने के कारण सबसे अधिक परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें

अगले 24 घंटे में और तेज होगा बिपोरजॉय चक्रवात, यूपी के 31 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: लखनऊ से नोएडा तक बारिश को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 4 घंटे बाद 23 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.