प्रयागराज

धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाओं को रोकेगी विहिप, पांच लाख सदस्यों को जोड़कर तैयार करेगी सेना

बैठक को संबोधित करते हुए चंपत राय ने कहा कि आज भी धर्मांतरण, लव जिहाद, हिंदू आस्था पर कुठाराघात घटनाएं आए दिन होती रहती है। ऐसे में इसको रोकने के लिए संगठन का कार्य जन-जन तक पहुंचाना ही हमारे कार्यकर्ताओं का प्रयास होना चाहिए। संगठन अब इसके लिए व्यापक स्तर पर हित चिंतक अभियान काशी प्रांत में 6 नवंबर से 20 नवंबर तक इसमें काशी प्रांत में 5 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा।

प्रयागराजJul 25, 2022 / 11:23 pm

Sumit Yadav

धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाओं को रोकेगी विहिप, पांच लाख सदस्यों को जोड़कर तैयार करेगी सेना

प्रयागराज: विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक के दूसरे दिन समापन समारोह के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा संगठन की स्थापना को 60 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। अब हम सभी को अपने कार्यों के आधार पर अब आयाम गौरक्षा, सामाजिक समरसता, धर्म प्रसार एवं सेवा के अनेक प्रकल्प संगठन के द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से वर्षों से संगठन के प्रयास से अनेक हिंदू समाज के जागरण के कार्यक्रम हुए हैं जिससे आज समाज में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
आए दिन घट रही है धर्मांतरण की घटनाएं

बैठक को संबोधित करते हुए चंपत राय ने कहा कि आज भी धर्मांतरण, लव जिहाद, हिंदू आस्था पर कुठाराघात घटनाएं आए दिन होती रहती है। ऐसे में इसको रोकने के लिए संगठन का कार्य जन-जन तक पहुंचाना ही हमारे कार्यकर्ताओं का प्रयास होना चाहिए। संगठन अब इसके लिए व्यापक स्तर पर हित चिंतक अभियान काशी प्रांत में 6 नवंबर से 20 नवंबर तक इसमें काशी प्रांत में 5 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा। राष्ट्र को अखंड बनाने के लिए संकल्प के कार्यक्रम 12 अगस्त से 16 अगस्त तक संगठन की स्थापना दिवस के कार्यक्रम 17 अगस्त से 24 अगस्त तक काशी प्रांत में प्रत्येक बस्ती,खंड तक मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाया तैरता हुआ अनोखा सैंड आर्ट

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्व उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने कहा कि संगठन हिंदू समाज के लोगों पूज्य संतों के साथ एक टोली बनाकर ऐसे मुस्लिम, ईसाइयों को जिनके पूर्वज हिंदू रहे हैं उनके अंदर अपने मूल धर्म के प्रति आस्था जागृत कर उन्हें अपने घर में वापस बुलाने का अभियान चलाया जाएगा। ऐसे हिंदू समाज जो मुख्यधारा से हट गए हैं उनको मुख्यधारा में जोड़ना संगठन का कार्य होगा।

Hindi News / Prayagraj / धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाओं को रोकेगी विहिप, पांच लाख सदस्यों को जोड़कर तैयार करेगी सेना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.