जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी क्षेत्र संगठन मंत्री केसर भवन स्थित प्रांत कार्यालय में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र पत्रकारों से कहाकि, तमाम स्थानों पर हिंदू समाज की धार्मिक शोभा यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं। यह देश की संप्रुभता व धर्मनिरपेक्षता को खुली चुनौती है। विहिप, बजरंग दल के साथ देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें –
Schools Teachers Gift : यूपी के सरकारी स्कूलों के टीचरों के लिए नई योजना, 6 लाख का होगा फायदा हेल्पलाइन नंबर जारी गजेंद्र ने कहा कि, तमाम हिंदुओं को धमकाया जा रहा है। वे निडरतापूर्वक उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करें। संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं। संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयार की है। इस क्रम में अलग-अलग क्षेत्र के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कहाकि, अगर कोई धमकी दे रहा है तो इस नंबर पर बताएं।
यह भी पढ़ें –
रेलवे की नई योजना 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी 100 ट्रेनें, सिर्फ 2.5 घंटे में लखनऊ से पहुंच सकेंगे दिल्ली – काशी प्रांत 9198942004
– कानपुर प्रांत 9919517309
– अवध के लिए 9919888770
– गोरक्षा प्रांत का 9511178248।