प्रयागराज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 09 जनवरी 2025: यूपी में HMPV वायरस का पहला केस, ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

उत्तर प्रदेश समाचार अपडेट: यूपी की हर बड़ी खबर सबसे पहले पाएं। तेज, सटीक और विश्वसनीय जानकारी के लिए पढ़ते रहें ‘पत्रिका’।

प्रयागराजJan 09, 2025 / 04:13 pm

Nihar Sharma

HMPV वायरस का का पहला केस यूपी में मिला है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। महिला मरीज को बुधवार को KGMU में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया था।

School Closed: ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

Winter School Holiday2025

आगरा में 11 जनवरी तक स्कूल बंद

आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमति है, लेकिन सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में 14 जनवरी तक अवकाश (Winter Holidays)

राजधानी लखनऊ में ठंड के कारण कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। ये स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे।

अन्य जिलों में भी छुट्टियां बढ़ीं (Winter School Holiday 2025)

लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, और अंबेडकर नगर समेत अन्य जिलों में भी शीतलहर के चलते स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले स्कूल भी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। श्रद्धालु और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

महाकुंभ 2025: 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्रों से मिलेगी जानकारी

Mahakumbh 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रयागराज मेला क्षेत्र में दस डिजिटल ‘खोया-पाया केंद्र’ स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में अत्याधुनिक सुविधाएं, जैसे प्रतीक्षा कक्ष, चिकित्सा कक्ष, और महिलाओं व बच्चों के लिए अलग जलपान क्षेत्र उपलब्ध हैं।
श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हर केंद्र में 55 इंच का एलईडी स्क्रीन और लाउडस्पीकर सिस्टम लगाया गया है, जो खोए-पाए व्यक्तियों और सामान की जानकारी साझा करेगा। केंद्र घाटों, मार्गों, और महाकुंभ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी प्रदान करेंगे।
अपर महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर ने बताया कि इन केंद्रों पर खोए-पाए व्यक्तियों की डिजिटल जानकारी दर्ज की जाएगी और सूचना देने वालों को कंप्यूटरीकृत रसीद दी जाएगी। पहचान में सहायता के लिए लापता व्यक्तियों की तस्वीरें और विवरण एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किए जाएंगे।
इन केंद्रों को आधुनिक संचार नेटवर्क से जोड़ा गया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सएप पर भी जानकारी साझा की जाएगी। ये केंद्र लापता बच्चों, मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामान की खोज में मदद करेंगे।
पूरे मेला क्षेत्र में पूछताछ केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां तीर्थयात्रियों को महाकुंभ, प्रयागराज शहर, और मेला क्षेत्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त होगी।

अयोध्या: रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ की तैयारियां शुरू

Ram Mandir
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। यह विशेष आयोजन 11 से 13 जनवरी के बीच होगा, जिसमें उन आम लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा, जो पिछले साल के ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस समारोह में लगभग 110 विशेष आमंत्रित वीआईपी शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसकी क्षमता लगभग 5,000 लोगों की है। यह स्थान आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों को देखने का अवसर प्रदान करेगा।
समारोह के दौरान प्रतिदिन मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए भक्त न केवल आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करेंगे, बल्कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े ऐतिहासिक महत्व को भी महसूस कर सकेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को और प्रबल बनाने की दिशा में प्रयासरत है। राम भक्त इस विशेष अवसर को लेकर उत्साहित हैं और बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं।

सीतापुर हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो से भाजपा नेता की मौत

BJP leader died due to speeding Bolero
Road Accident In Sitapur: सीतापुर जिले की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इसमें एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं, दो को हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। महमूदाबाद- बिसवां रोड पर फायर स्टेशन के पास पेड़ से तेज रफ्तार बोलेरो टकराई है।
सूचना पर आई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में रामपुर कला के तुलसी पुरवा निवासी मनीष द्विवेदी (35) की हादसे में मौत हो गई।

यह भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। वहीं, हादसे में लक्षीपुर गांव के शेष कुमार मिश्र (30) व श्यामलाल (50) गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका ट्रामा सेंटर लखनऊ में उपचार जारी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन

Akhilesh yadav
UP News: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन (Akhilesh yadav uncel passed away) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। वे लंबे समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। समाजवादी परिवार में शोक की लहर है। और पढ़ें

सीएम योगी आज प्रयागराज में करेंगे दौरा

CM Yogi Prayagraj Visit
महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कई अस्थायी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी गुरुवार दोपहर 2 बजे डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से सेक्टर 23 स्थित जजेज कॉलोनी जाएंगे और 2:10 बजे निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 2:40 बजे अखाड़ा सेक्टर 20 का दौरा करेंगे। इस दौरान वे खाक चौक के अध्यक्ष, महामंत्री, और अन्य अखाड़ों के संतों से मुलाकात करेंगे। प्रत्येक अखाड़े में पांच-पांच मिनट का समय संतों के साथ बातचीत के लिए निर्धारित है।
सीएम योगी प्रयागराज में रात्रि विश्राम भी करेंगे और शुक्रवार को महाकुंभ की तैयारियों के अन्य पहलुओं का निरीक्षण करेंगे। उनका यह दौरा महाकुंभ 2025 को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

महाकुंभ 2025: अखाड़ा क्षेत्र में रात 2 बजे लगी आग

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के भव्य और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने रात्रि 2 बजे अखाड़ा क्षेत्र में एक मॉक ड्रिल आयोजित की। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस और बचाव दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा उपायों का गहन परीक्षण किया गया और संबंधित एजेंसियों की तैयारी को परखा गया। महाकुंभ की तैयारियों को प्रभावी बनाने के लिए यह एक अहम कदम है। और पढ़ें

Hindi News / Prayagraj / आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 09 जनवरी 2025: यूपी में HMPV वायरस का पहला केस, ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.