15-01-2025 की उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़ें। यहां राज्य की बड़ी खबरों के साथ जिलों की घटनाओं की जानकारी भी मिलेगी। जुड़े रहिए पत्रिका के साथ।
प्रयागराज•Jan 15, 2025 / 03:25 pm•
Nihar Sharma
Education News: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
लद्दाख के कारगिल में वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रहे चार दोस्तों की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है, वे औरैया के निवासी हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कौशांबी में मंगलवार दोपहर महाकुंभ मेले से लौटते वक्त दो कारों की भीषण टक्कर हो गई। घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें टक्कर के बाद एक ओमनी कार पलटती नजर आ रही है। कार की छत नीचे और पहिए ऊपर हो गए, और वह सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार में आग लग गई और धुआं उठने लगा। हादसा सैनी थाना क्षेत्र के डोरमा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बालाजी पेट्रोल पंप के सामने हुआ। इस दुर्घटना में औरैया के विधूना और सिद्धार्थनगर के बढ़नी थाना क्षेत्र के 8 लोग घायल हो गए हैं।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लगाए गए एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अब तक 9 ड्रोन गिराकर निष्क्रिय किया है। इनमें से 6 ड्रोन मकर संक्रांति के दिन ही गिराए गए। एक ड्रोन ने रेड जोन, यानी संगम के उस क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, जहां अखाड़े स्नान कर रहे थे।
UP Government Employees: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्ष 2024 तक की अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में शासन ने 1 जनवरी 2025 को सभी जिलों को निर्देश भेजे थे, जिसमें 31 जनवरी 2025 तक विवरण जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित समय सीमा के भीतर विवरण न देने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का वेतन 1 फरवरी 2025 से रोक दिया जाएगा।
महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर मध्य रेलवे बिना रिजर्वेशन वाली अनारक्षित गाड़ियां चल रहा है। जो प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी और नैनी से कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए उपलब्ध हैं। इन ट्रेनों को मेला विशेष रेलगाड़ी के नाम से चलाया जा रहा है। जिनका टाइम टेबुल निर्धारित किया गया है। कुछ गाड़ियों को आवश्यकता अनुसार चलने की योजना बनाई गई है। आज 15 जनवरी को प्रयागराज जंक्शन से छुटने वाली छोटी दूरी की गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है।
Mahakumbh Amrit Snan: 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति की धूम रही। महाकुंभ में करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। वहीं, महाकुंभ का असर न सिर्फ संगम पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #महाकुंभ_अमृत_स्नान टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।
महाकुंभ के दूसरे महापर्व और पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति पर भीषण सर्दी ने श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को हार्ट अटैक और ठंड लगने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में पांच श्रद्धालु और एक नागा संन्यासी शामिल हैं, जो ब्रह्मलीन हो गए। इसके अलावा, अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर ठंड लगने से तीन श्रद्धालु बेहोश हो गए। इन सभी को एंबुलेंस के जरिए तुरंत केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।
Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ से लौटते समय हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, 8 लोग घायल