प्रयागराज

यूपीपीएससी ने सात भर्तियों की कट आफ किया जारी, वेबसाइट पर दिए गए लिंक से देखें

लोक सेवा आयोग के उपसचिव वीपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेदिक) विभाग में रीडर प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेक्चरर रोग निदान, लेक्चरर शल्य तंत्र के सभी अभ्यर्थियों का मार्कशीट और कट आफ जारी कर दिया गया है। ऐसे ही प्रिटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर, ब्यूरो आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज में ज्वाइन डायरेक्टर की भर्ती पूरी होने पर इसमें शामिल सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट और कट आफ जारी कर दिया गया है।

प्रयागराजSep 08, 2022 / 09:20 am

Sumit Yadav

यूपीपीएससी ने सात भर्तियों की कट आफ किया जारी, वेबसाइट पर दिए गए लिंक से देखें

प्रयागराज: यूपीपीएससी ने एक साथ सात भर्तियों का कट आफ और मार्कशीट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह सभी भर्ती को पूरा करने के बाद कटआफ जारी किया है। यह चयन सीधी भर्ती से किए गए हैं। भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करने या देखने के लिए 14 सितंबर तक आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है।
उप सचिव ने दी जानकारी

लोक सेवा आयोग के उपसचिव वीपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा (आयुर्वेदिक) विभाग में रीडर प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेक्चरर रोग निदान, लेक्चरर शल्य तंत्र के सभी अभ्यर्थियों का मार्कशीट और कट आफ जारी कर दिया गया है। ऐसे ही प्रिटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में मेडिकल अफसर, ब्यूरो आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज में ज्वाइन डायरेक्टर की भर्ती पूरी होने पर इसमें शामिल सभी अभ्यर्थियों की मार्कशीट और कट आफ जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आठ से 14 सितंबर तक इसका लिंक वेबसाइट पर रहेगा।
इन भर्तियों का परिणाम जारी

यूपीपीएससी ने अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान में अर्थ एवं संख्याधिाकरी के दो पदों का परिणाम बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। इस पद पर दो सितंबर को साक्षात्कार कराया गया था। इसमें सृष्टि अग्रवाल और यशी पाल का चयन हुआ है। इसके साथ ही राज्य नियोजन संस्थान में शोध सहायक (अभियंत्रण) के एक पद का भी परिणाम जारी किया गया है। अनारक्षित वर्ग के इस पद पर तन्मय भट्ट का चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में सीबीआई ने डाला डेरा, फर्जी मुकदमों की होगी जांच, आरोपी थानेदारों पर गिरेगी गाज

219 अभ्यर्थियों के आवेदन त्रुटिपूर्ण

यूपी लोक सेवा आयोग में आयुर्वेदिक चिकित्सक के लिए भरे गए आनलाइन आवेदनों में 219 अभ्यर्थियों ने त्रुटि की है। आयोग द्वारा मांगे गए मापदंड के आधार पर फ़ोटो और हस्ताक्षर मानक के अनुरूप अपलोड नहीं किए हैं। इन्हें फिर से फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का अवसर दिया गया है। यह सभी अभ्यर्थी 14 सितंबर तक आयोग के वेबसाइट पर जाकर मांगे गए दस्ताबेज अपलोड कर सकते हैं।

Hindi News / Prayagraj / यूपीपीएससी ने सात भर्तियों की कट आफ किया जारी, वेबसाइट पर दिए गए लिंक से देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.