प्रयागराज

UPPSC protest in Prayagraj: छात्रों के आगे झुका UPPSC, मानी गई मांग, एक ही दिन होगी परीक्षा

UPPSC protest in Prayagraj: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है। UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं। इसके साथ ही अब PSC और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

प्रयागराजNov 14, 2024 / 05:05 pm

Krishna Rai

UPPSC protest news: लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया है। उसने एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग मान ली है। इस फैसले से चार दिन से आंदोलन कर रहे छात्रों में खुशी की लहर है। लेकिन 7-8 दिसंबर को परीक्षा की जो डेट है, उसे बदला जाएगा या नहीं, इस पर अभी संशय है। लोक सेवा आयोग इस मुद्दे पर अभ्यर्थियों के डेलिगेशन से वार्ता करना चाहता था, लेकिन छात्रों ने बिना शर्त एक तारीख एक शिफ्ट में परीक्षा करने की दो टूक बात कही थी। आयोग चाहता था कि 3 से 5 सदस्यीय डेलिगेशन से वार्ता के बाद कोई फैसला लिया जाए। लेकिन छात्रों की मांग के आगे आयोग को झुकना पड़ा।
आयोग जल्द जारी कर सकता है अधिसूचना

UPPSC protest: पीसीएस परीक्षा एक ही दिन कराए जाने को लेकर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। छात्रों का भी यही कहना है कि वो इस बारे में आधिकारिक फैसला आने तक वो पीछे नहीं हटेंगे। माना जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन का समाधान निकालने के बाद ही परीक्षा की नई तारीख जारी होगी।
कहा यह भी जा रहा है कि आरओ एआरओ परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। इसका एग्जाम एक दिन कराने को लेकर लोक सेवा आयोग की ओर से कमेटी गठित करने की बात कही जा रहा है। हालांकि आंदोलित छात्रों का कहना है कि कमेटी पर उनका भरोसा नहीं है। समिति वही रिपोर्ट देगी, जो आयोग चाहेगा। उनका कहना है कि आयोग का यह फैसला छात्रों को बांटने का प्रयास है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / UPPSC protest in Prayagraj: छात्रों के आगे झुका UPPSC, मानी गई मांग, एक ही दिन होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.