प्रदर्शन को गलत दिशा में ले जा रहे कुछ लोग UPPSC Student Protest: प्रयागराज के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को कुछ लोग गलत दिशा में ले जाने की कोशिश में लगे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े हुए छात्र नेताओं को टारगेट भी किया जा रहा है। जिससे वह विरोध प्रदर्शन से दूर रहें। लेकिन इस आंदोलन में राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले स्थानीय छात्रनेता अपरोक्ष रूप से शामिल हैं।