प्रयागराज

UPPSC Protest in prayagraj: तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, 11 लोग हिरासत लिए गए, 12 पर तोड़फोड़ करने का केस

UPPSC protest in Prayagraj: प्रयागराज में यूपीपीएससी और छात्रों के बीच तनाव अभी बरकरार है। तीसरे दिन भी हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 11 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें कैंट थाने में भेजा गया है। यह कार्रवाई दृष्टि IAS कोचिंग वालों की शिकायत पर की गई है। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने दृष्टि कोचिंग का पोस्टर फाड़ दिया था।

प्रयागराजNov 13, 2024 / 01:01 pm

Krishna Rai

UPPSC Protest: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी लगातार जारी है। सभी अभ्यर्थी अपनी तमाम तरह की मांगों को लेकर प्रतियोगी लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को दोपहर एक बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम की प्रचार होल्डिंग को तहस नहस कर तोड़ डाला। जिसमें पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा दृष्टि आईएएस कोचिंग वालों की भी तरफ से 11 छात्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। कोचिंग के तोड़ दिया गया है। इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने 11 छात्रों को गिरफ्तार कर उन्हें थाने बैठाया है।
प्रदर्शन को गलत दिशा में ले जा रहे कुछ लोग

UPPSC Student Protest: प्रयागराज के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को कुछ लोग गलत दिशा में ले जाने की कोशिश में लगे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े हुए छात्र नेताओं को टारगेट भी किया जा रहा है। जिससे वह विरोध प्रदर्शन से दूर रहें। लेकिन इस आंदोलन में राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले स्थानीय छात्रनेता अपरोक्ष रूप से शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / UPPSC Protest in prayagraj: तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, 11 लोग हिरासत लिए गए, 12 पर तोड़फोड़ करने का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.