प्रयागराज

UP Cabinet : PCS मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म , जानिए नया पैटर्न

UP Cabinet : पीसीएस-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्केलिंग की वजह ही यूपी में दूसरे राज्यों के कई अभ्यर्थियों के चयन होने की शिकायतें भी आ रही थीं।

प्रयागराजFeb 23, 2023 / 09:24 am

Sakshi Singh

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

राज्य सरकार ने PCS यानी प्रोविजनल सीविल सर्विसेस की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए समान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए कार्मिक विभाग के प्रस्ताव में PCS मुख्य परीक्षा और परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इसके बाद स्केलिंग को लेकर काफी समय से चला आ रहा विवाद खत्म हो जाएगा

 

यह भी पढ़ेंः Kashi विश्वनाथ मंदिर में महंगी पड़ेगी मंगला आरती, एक मार्च लागू होगी नई फीस

 

स्केलिंग को लेकर विवाद
PCS की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता थी। मुख्य परीक्षा में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे, फिर स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए-बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता। PCS-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था।


दूसरे राज्यों के कई अभ्यर्थियों के चयन होने की शिकायतें
स्केलिंग के वजह ही यूपी में दूसरे राज्यों के कई अभ्यर्थियों के चयन होने की शिकायतें भी आ रही थीं। इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाए जाने मांग तेज हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैकल्पिक विषय हटाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसी के आधार पर इसे कैबिनेट से मंजूर कराया गया।

Hindi News / Prayagraj / UP Cabinet : PCS मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म , जानिए नया पैटर्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.