प्रयागराज

UP Weather Today: आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 75 जिलों में 27 मई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, आंधी वज्रपात की चेतावनी

UP Weather Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 26 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओलावृष्टि होगी। अगले 24 घंटे से 5 दिनों तक यूपी में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रयागराजMay 26, 2023 / 10:08 pm

Adarsh Shivam

यूपी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश

UP Weather Today: IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 26 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओलावृष्टि होगी। अगले 24 घंटे से 5 दिनों तक यूपी में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। आने वाले 5 दिन तक यानी 25 से 29 मई तक तेज आंधी के साथ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हो सकती है। 29 मई तक यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है।
पछुआ हवाओं के समागम से तापमान में गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 26 मई से बारिश शुरू होने वाला है। यूपी में मौसम एकबार फिर करवट ले रहा है। 26 और 29 मई को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। इस दौरान चक्रवात की स्थिति और पुरवा और पछुआ हवाओं के समागम से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
ईरान में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लखनऊ, कानपुर समेत 26 जिलों में बादल छाने के साथ आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।वही 27 और 28 मई को भी 5 से 10 मिमी. बारिश तक के आसार है। यूपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में ईरान में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है।
वहीं, पाकिस्तान के वातावरण में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति है, ऐसे में 28 मई तक बारिश के आसार है। वही इंडियन डाईपोल अभी पॉजिटिव बना हुआ है, ऐसे में अभी अच्छी बारिश के संकेत हैं। वही जून के आखिरी हफ्ते में मानसून की दस्तक हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और मथुरा में तेज बारिश के आसार है।वही इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली में हल्की बारिश की संभावना है।इसके अलावा संभल, बदायूं, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज में से एक या दो जिले में ही बारिश के आसार बनेंगे।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather Today: आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 75 जिलों में 27 मई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, आंधी वज्रपात की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.