
Up Weather Alert: दक्षिणी– पश्चिमी मानसून बिहार के रास्ते पूर्वी छोर से भी उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गया है। अगले दो दिनों में लखनऊ, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ और इलाकों में मानसून के सक्रिय होने के पूरे आसार बन गए हैं। राज्य में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही विभिन्न अंचलो में तेज बारिश भी शुरू हो गई है।
24 घंटे के अंतर में सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश मुरादाबाद के बिलारी में रिकॉर्ड की गई। गोरखपुर में गुरुवार तड़के मानसून की दस्तक के साथ एक तिहाई शहर में अच्छी बारिश हुई जबकि बाकी इलाकों से फुहारे पड़ी। गोरखपुर–बस्ती मंडल प्रयागराज मंडल के बाकी इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही होकर रह गई। प्रयागराज, कानपुर और आसपास के जिले में 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई ।
Published on:
28 Jun 2024 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
