बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर कराएगा बारिश
मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए कम दबाव के क्षेत्र और नए वेदर सिस्टम के असर से आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश भर में पूर्वा हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है। एक बार फिर होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी में आज यानी सोमवार को 6-7 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और जौनपुर शामिल हैं वहीं सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।