प्रयागराज

पश्चिमी विक्षोभ से यूपी में अचानक बदलने वाला है मौसम, बारिश और शीतलहर के बाद कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

UP Weather Alert: आने वाले दिनों में यूपी का मौसम तेजी से करवट लेने वाला है। रविवार को कई जिलों में हुई बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ाने को बेकरार हैं। मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर कोहरे और शीतलहर क अलर्ट जारी किया गया है।

प्रयागराजDec 10, 2024 / 07:44 am

Krishna Rai

UP Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में कई बदलाव होंगे। बारिश, शीतलहर और कोहरा तीनों तहर से मौसम लोगों को परेशान करने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। मुरादाबाद, हरदोई और बरेली, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी के कारण आने वाले दिनों में ठिठुरन और शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के अधिकांश हिस्से में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। इसके अलावा तराई इलाके में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है।
हवाएं भी बढ़ाएंगी सर्दी (UP Weather)
मौसम विशेषज्ञ डा सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हवाएं बीच बीच में तेजी से चलती रहेंगी। इससे सर्दी बढ़त पर रहेगी। अगले 24 घंटे अधिकांश इलाके में बादल दिखेगें लेकिन बारिश की संभावना कम रहेगी। हालांकि मौसम में परिवर्तन के करण शीतलहर कायम रहेगी। जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा रहेगा।
मौसम बढ़ा रहा बिमारियां
सर्दी का मौसम शुरू होते ही तमाम तरह की बिमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। प्रयागराज के डा राहुल शर्मा ने बताया कि मौसम में चल रह परिवर्तन स्वास्थ्य के लिए भी खतरनरनाक है। ऐसे में वायरल फीवर, सर्दी जुखाम और पेट की समस्या आ रही है। ऐसे में बच्चों और युवाओं के ज्यादा सावधान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुबह शाम मोटे और गर्म कपड़े जरूर पहनाएं, साथ ही प्रयास करें कि गुनगुना पानी का ही सेवन करांए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / पश्चिमी विक्षोभ से यूपी में अचानक बदलने वाला है मौसम, बारिश और शीतलहर के बाद कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.