प्रयागराज

UP Rain forecast: मौसम का नया अपडेट, शुक्रवार को यूपी के इन जिलों में होगी भारी से भी बहुत भारी बारिश

UP Rain Forecost: यूपी का मौसम रोज नए नए करवट ले रहा है। पूरे प्रदेश में अब धीरे धीरे बारिश का सिलसिला बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बुंदेलखंड और पश्चिम यूपी समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

प्रयागराजJul 26, 2024 / 11:43 am

Krishna Rai

UP Rain Forecast: मॉनसून अब रफ्तार पकड़ रहा है। जुलाई का महीना समाप्त होने तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का कब्जा होगा। अभी तक मानसून की धीमी रफ्तार की वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस महीने के अंत तक प्रदेश में अच्छी बरसात की शुरुआत हो जाएगी। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी इलाकों के अलावा बुंदेलखंड और पश्चिम के कुछ हिस्से में शुक्रवार के लिए भारी बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी ठीक ठाक बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस महीने के अंत तक हर जगह बारिश ही बारिश होगी।
बृहस्पतिवार को दर्ज की गई बारिश
बृहस्पतिवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 के बीच मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक 36.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। वहीं गाजीपुर में 22.8 मिमी., बहराइच में 27 मिमी. और गाजीपुर में 22.8 मिमी. बारिश दर्ज हुई। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो बृहस्पतिवार को प्रदेश में बस्ती में सर्वाधिक 38 डिग्री, कानपुर में 37.9 डिग्री और बलिया व अयोध्या में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात में चुर्क व गाजीपुर में सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं मेरठ व बस्ती में 25.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
इन जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट
UP Rain Forecast: मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Prayagraj / UP Rain forecast: मौसम का नया अपडेट, शुक्रवार को यूपी के इन जिलों में होगी भारी से भी बहुत भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.