प्रयागराज ।भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वालों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जिलाधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी, जो मौजूदा समय में प्रदेश में निवास कर रहे हैं, उन्हे प्रदेश सरकार एक लाख रूपये तक का अनुदान देगी।
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 में 1127 तीर्थयात्रियों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा कराकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य किया है। जो तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर वापस आ गये हैं उन्हें सरकार द्वारा 01-01 लाख रूपये का अनुदान उनके खातों में भेजा जा चुका है। प्रदेश सरकार ने अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया भी आसान एवं पारदर्शी कर दी है। जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार मानसरोवर की यात्रा करने वाले स्वस्थ व्यक्ति आनलाइन आवेदन अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील है। सरकार धार्मिक पर्यटन को उत्तर प्रदेश के सामान्य निवासियों के लिए सरल और सुलभ करा रही है। प्रदेश सरकार एक तरफ जहां हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा, उनके सुगमतापूर्वक हज यात्रा कर वापस लौटने के लिए प्रयास कर रही है, वही दूसरी तरफ कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियोें को आर्थिक सहायता एवं अनुदान प्रदान कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली शकैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों, जो मौजूदा समय में प्रदेश में निवास कर रहे हों, उनको उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख रूपये की धनराशि अनुदान स्वरूप दे रही है। अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवेदन आॅनलाइन किया गया है।