कुंडा में है राजा का वर्चस्व बाहुबली राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह का नाम से फेमस राजा भैया फिर से कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कब उनको टक्कर देने के लिए उनका ही करीबी दोस्त मैदान में कूद गया है। कुंडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को राजा भैया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। गुलशन यादव क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ प्रकार कर रहे है और राजा खिलाफ जमकर बयान बाजी भी करते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें
Up Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जब यह कैबिनेट मंत्री बनाने लगा चाट, जाने तब क्या हुआ
ट्वीट पर गुलशन यादव ने किया दावा, मेरी जान को है खतरा प्रतापगढ़ कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यह आरोप उन्होंने वर्तमान कुंडा सीट से विधायक राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर लगाया है। उन्होंने ने प्रतापगढ़ एसपी को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि मैं गुलशन यादव 246 विधानसभा कुंडा से सपा प्रत्याशी हूं, मेरी पत्नी श्रीमती सीमा यादव वर्तमान में चेयरमैन हैं, चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है। 1993 में पहली बार राजा भैया ने लड़ा था चुनाव प्रतापगढ़ कुंडा में लगातार छह बार विधायक रहे राजा भैया पर अब उनके करीबी दोस्त रहे गुलशन यादव ने गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जब 1993 में राजा भैया ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी, तब गुलशन यादव का नाम भी प्रमुखता से सामने आता था। उन्होंने ने ही राजा के चुनावी जंग को जीत में ही दर्ज कराया था। ऐसे कई आपराधिक मामले हुए और उसमें सबसे पहले गुलशन यादव का नाम सामने आया। फिर चाहे वो पोटा के गवाह को मारने का मामला हो या फिर जियाउल हक हत्याकांड। इसके बाद किसी वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं और देखते ही देखते दोनों की राह अलग हो गई। अब एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए।
यह भी पढ़ें