पिता के लिए राजनीति का गुर सीख रहे हैं बेटे बाहुबली विधायक राजा भैया फिर से कुंडा विधानसभा में सातवीं बार मैदान में कूदे हैं लेकिन इस समय उनके दोनों बेटे सुर्खियों में बने हैं। पिता के लिए विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। जब पिता ने नामांकन करने गए थे तब दोनों बेटे भी उनके साथ नजर आए थे। उस दौरान जब मीडिया को इंटरव्यू देते समय दोनों बेटों ने पिता की तरह राजनीति में जाने की इच्छा जताई थी और यहां तक यह भी कहा था कि कुंडा के साथ पूरे प्रतापगढ़ के जनता की सेवा करना चाहता हूं। अब बेटे ने अपनी इच्छा बता दी, लेकिन पिता की क्या इच्छा है यह आइए आप को बताते हैं।
यह भी पढ़ें
UP assembly elections 2022: ऐसा क्या हुआ कि भाजपा मंत्री नंद गोपाल नंदी के खिलाफ उनकी पत्नी ने कर दी दावेदारी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
राजा भैया के हैं चार बच्चे बाहुबली विधायक राजा भैया का वर्चस्व आज भी कुंडा विधानसभा में कायम हैं। उनके दो बेटियां और दो बेटे हैं। एक बेटी को घुड़सवारी करना बेहद पसंद है तो दूसरी बेटी शूटिंग में चैंपियन है। बेटियों से दोनों बेटे छोटे हैं, लेकिन पिता राजठाठ और राजनेता के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हैं। पिता की तरह पूरी पढ़ाई करने के बाद पिता की तरह नेता बनने की इच्छा जाहिर कर दिया है। यह भी पढ़ें