प्रयागराज

करवरिया परिवार का छुटा राजनीति से नाता, हार के बाद भाजपा की पूर्व महिला विधायक ने फेसबुक में क्यों लिखी इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

भाजपा सरकार में 2017 में मेजा विधानसभा से चुनाव जीती नीलम करवरिया को 2022 में हार का सामना करना पड़ा है। वर्षों से इसी सीट पर करवरिया परिवारवादियों का वर्चस्व रहा है। चुनाव हारने के बाद नीलम करविया ने फेसबुक पर इमोशनल कविता पोस्ट किया। हार के दर्द को कविता से बयां करने वाले इस पोस्ट को करवरिया समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

प्रयागराजMar 14, 2022 / 02:16 pm

Sumit Yadav

करवरिया परिवार का छुटा राजनीति से नाता, हार के बाद भाजपा की पूर्व महिला विधायक ने फेसबुक में लिखी इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बना ली है। लेकिन इस चुनाव में बहुत से ऐसे दिग्गज हैं जिनकी हार हुईं है। इसी में से एक है प्रयागराज की महिला पूर्व विधायक नीलम करवरिया। चुनाव में हार के बाद अब करवरिया खानदान का राजनीति में ब्रेक लग गया है। भाजपा सरकार में 2017 में मेजा विधानसभा से चुनाव जीती नीलम करवरिया को 2022 में हार का सामना करना पड़ा है। वर्षों से इसी सीट पर करवरिया परिवारवादियों का वर्चस्व रहा है। चुनाव हारने के बाद नीलम करविया ने फेसबुक पर इमोशनल कविता पोस्ट किया। हार के दर्द को कविता से बयां करने वाले इस पोस्ट को करवरिया समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
चुनाव के होते हैं दो रूप

विधानसभा हो या फिर लोकसभा हो इस मैदान में कूदने वालो को हार या फिर जीत का सामना करना पड़ता है। इस जंग में सिर्फ दो ही रूप होते हैं। विजयी होने पर प्रत्याशियों और समर्थकों में जश्न का माहौल और हार होने पर कुछ लोगों के प्रति मन में कटुता स्वाभाविक है। ऐसे ही यमुनापार के मेजा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारीं भाजपा की प्रत्याशी नीलम करवरिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर उनकी काव्यात्मक व्यथा ने शुभचिंतकों को झकझोरा दिया। इस पोस्ट को समर्थकों ने सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इस पोस्ट को लगभग 2 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें

जाने क्या है कालिदास मार्ग पर बने बंगला नंबर 6 का रहस्य, मुख्यमंत्री योगी बने पड़ोसी तो इस मंत्री ने तोड़ दिया 2022 में ‘अपशगुन’

नीलम करवरिया द्वारा लिखा गया पोस्ट

‘वो क्या समझे मैं टूट गया, शीशे की तरह मैं फूट गया

मैं बिखर गया मैं सिमट गया, मैं कमजोर नहीं मैं कमजोर नहीं।

तुम्हारा साथ मुझे देता है हौसले हजार
सच्चाई पर रहकर लड़ने का साहस है मुझमें

जनसेवा है कार्य मेरा, यदि है तो बस यह ही है अपराध मेरा…

बस कालचक्र में फंसा हूं मैंं पर हारा अभी नहीं हूं मैं
मैं चला अंत वीरान की ओर, बस थोड़ा विश्राम की ओर

सौंप तुम्हें सबजन की डोर, हटेगा अंधकार होगा एक दिन प्रकाश

मैं एक दिन आऊंगा, करो बस मेरा इंतजार…।

यह भी पढ़ें

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम का बदला पैटर्न, मिलेगा अब 15 मिनट का अधिक समय, जानिए क्यों

कविता से किया दर्द बयां
भाजपा की पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया ने हार के बाद फेसबुक पर पोस्ट और कविता के माध्यम से दर्द को बयां किया है। मेजा सीट से नीलम करवरिया ने सपा प्रत्याशी संदीप पटेल से चुनाव हराने के बाद यह दर्दभरी कविता लिखा है।
पति के जेल जाने के बाद जीता था चुनाव

नीलम करवरिया के पति उदयभान के जेल जाने के बाद 2017 में भरपूर समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव जिताया था और 2022 में भी मतदाता साथ रहे, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। फिर भी नीलम करवरिया ने इस कविता के माध्यम से लोगों वापस आने के लिए अपील की है। इसके साथ ही करवरिया बंधुओं का राजनीति से वर्षों का नाता रहा है।
नीलम करवरिया के पति उदयभान करविया मेजा से विधायक रहे तो उनसे छोटे भाई कपिल मुनि करविया फूलपुर लोकसभा सीट पर सांसद रहे और इसके बाद सबसे छोटे भाई सूरज भान करविया का भी राजनीति से नाता रहा है। लेकिन तीनों भाइयों के जेल में बंद होने के बाद से उदयभान की पत्नी नीलम करवरिया ने राजनीति को संभाला और 2017 में विधानसभा में जीत मिली, लेकिन 2022 में हार का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Prayagraj / करवरिया परिवार का छुटा राजनीति से नाता, हार के बाद भाजपा की पूर्व महिला विधायक ने फेसबुक में क्यों लिखी इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.